KANPUR VIKAS BHAVAN NEWS : समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) में लंबे समय से तैनात कनिष्ठ सहायक हरेंद्र सक्सेना को समाज कल्याण निदेशक ने सस्पेंड कर दिया है। कार्यालय से वृद्धावस्था पेंशन के 7 वर्ष के रिकॉर्ड सुरक्षित न रख पाने पर समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह ने दोषी माना था।
KANPUR : शराब पीने के लिए कबाड़ी को सरकारी फाइलों को बेच दिया
अधिकारी की रिपोर्ट पर डायरेक्टर पवन कुमार ने कार्रवाई की है। मामले में पूरी जांच करने के लिए उप निदेशक समाज कल्याण महिमा मिश्रा को जांच सौंपी गई है। जो अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। हालांकि अभी तक न तो पुलिस सफाई कर्मी का पता लगा सकी और न ही विभाग के दोषी कर्मचारियों का।
पुलिस कमिश्नर के आगे महाना गुट बैकफुट पर
KANPUR NEWS : भाजपाइयों के आगे नहीं झुके पुलिस कमिश्नर
कई फाइलें गायब होने का जिक्र (KANPUR VIKAS BHAVAN NEWS)
7 दिन पहले NEDA कार्यालय में प्राइवेट सफाई कर्मी मोहन को फाइलें उठाते देखा गया था, उसी समय विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हंगामा काटा था। जिसके बाद समाज कल्याण विभाग के बाबू हरेन्द्र सक्सेना ने भी विभाग की कई फाइलें गायब होने का जिक्र किया था। जबकि सफाई कर्मी की बोरी में एक भी फाइल समाज कल्याण विभाग की नही मिलीं थी। इसके बाद नेडा और समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी रावतपुर स्थित कबाड़ी की दुकान पर फाइल देखने पहुंचे तो वहां पर सिर्फ नेडा विभाग की फाइलें मिलीं थीं। समाज कल्याण विभाग की कोई फाइल नहीं मिली थी। विभाग ने कार्यालय में सारे रिकॉर्ड चेक कराए तो 2017 से 2023 तक रिकॉर्ड गायब मिला था।
MATHURA TRAIN ACCIDENT : नशे में मोबाइल पर नजरें टिकाए
तेज तर्रार पीसीएस अधिकारी अवनीश सक्सेना समेत 17 पीसीएस अफसर IAS प्रमोट
बड़े भाई ने की छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
7 साल का नहीं मिल रहा रिकॉर्ड
समाज कल्याण अधिकारी ने सात साल का रिकॉर्ड गायब होने पर सफाई कर्मी के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। वहीं विभागीय जांच कर एक रिपोर्ट निदेशक को भेज दी थी। जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का जिम्मेदार पटल बाबू को बताया था। एक सप्ताह बाद भी रिकॉर्ड गायब होनें की वास्तविकता पता न चल पाने पर पटल बाबू को दोषी मानकर सस्पेंड कर दिया गया।