RAHUL PANDEY
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (CM Samuhik Vivah Yojana) के तहत दंपति को दिए जाने वाले उपहार को लेकर विकास भवन (Vikas Bhavan) के दो अधिकारियों में ठन गई है। उपहार की गुणवत्ता को लेकर आई जांच रिपोर्ट पर तकरार बढ गई है। अब इस पूरे मामले की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपी जाएगी। दरअसल पहले गठित कमेटी ने रिपोर्ट में उपहार की गुणवत्ता में खामी बताई। वहीं इस रिपोर्ट पर समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा पांडेय ने आपत्ति जाहिर की है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (CM Samuhik Vivah Yojana) के तहत 51 हजार रुपये एक जोड़े पर खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये लड़की के खाते में और 10 हजार रुपये के उपहार दिए जाते हैं। छह हजार रुपये भोजन पर खर्च होते हैं। इस वर्ष फरवरी और मार्च में हुए विवाह समारोह में 668 जोड़ों की शादी समाज कल्याण विभाग ने कराई थी। इनको दिए जाने वाले सामान की खरीदारी विभाग ने 66.80 लाख रुपये से जैम पोर्टल से की थी। 28 फरवरी को शिवराजपुर ब्लाक में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में घटिया सामान होने के शक पर एक किट अपने पास रख लिया था।
इसके बाद सीडीओ सुधीर कुमार ने पीडी, डीपीआरओ, डीसी मनरेगा की एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच में पता चला कि उपहार स्वरूप दिए जाने वाले पायल में चांदी की मात्रा बहुत कम थी, अन्य सामान भी घटिया था। सीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई खामियां हैं। जांच अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आगे की कार्रवाई की जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी प्रज्ञा का दावा है कि किसी सामान में कोई कमी नहीं है, जांच में सच सामने आ जाएगा।
KANPUR NEWS : कोरोना के दो संक्रमित मिलने पर हड़कंप
नौ शत्रु संपत्तियों में से छह की नीलामी की जाएगी
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!
RAHUL GANDHI DISQUALIFIED: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
बैंक ऑफ बड़ौदा लॉकर से 1.50 करोड़ के जेवरात चोरी, पुलिस बोली
कब लगेंगे #KANPUR में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे ?