KANPUR Voter Awareness Program : जिला निर्वाचन और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, (CSJMU) के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बिजनेस मैनेजमेंट विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
पराली जलाते कोई पाया जाता है तो लगेगा जुर्माना
KANPUR FOOD DEPARTMENT की टीम को हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट मिल ही गया
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, कुल सचिव डॉ. अनिल यादव, निदेशक प्रो. अंशु यादव, एससीएम रितुप्रिया, प्रो. नीरज सिंह एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि एक जनवरी 2024 तक जो भी विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वे सभी वोटर बन सकते हैं, उन्होंने कहा वोट डालना आपका अधिकार है।
छापे में KANPUR FOOD DEPARTMENT को क्यों नहीं मिल रहा?
सभी छात्रों को वोट के महत्व को बताया
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सभी छात्रों को वोट के महत्व को बताया। उन्होंने कहा यह सभी व्यक्तियों का नैतिक दायित्व है कि वह वोटर बने और मतदान समय पर वोट डालें। कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए परिसर में मतदाता पंजीकरण कैंप भी लगाया गया है। निदेशक प्रो. अंशु यादव ने कहा वोट डालने के बाद उंगली पर लगा निशाना आपको गर्व की अनुभूति कराता है। एसीएम 6 रितु प्रिया ने विद्यार्थियों में उत्साह भरते हुए कहा कि आपके प्रयास से इस बार हमारा शहर शत प्रतिशत मतदान करेगा। इस अवसर पर मतदान क्विज की अध्यक्षता करते हुए एसीएम रितुप्रिया ने कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्लोगन, पोस्टर मेकिंग और क्विज कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए।
प्रतियोगिता का भी आयोजन
कार्यक्रम संयोजक स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहले चरण में मतदाता बनने के लिए एवं दूसरे चरण में मतदान करने के लिए, उन्होंने कहा आपकी रचनात्मकता और प्रतिभागिता से हमारा शहर कानपुर मतदान में सबसे आगे रहेगा।