Kanpur Weather News: कानपुर (Kanpur) में सुबह से हवा में ठंडक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण उत्तर-पूर्वी हवाएं हावी हो गईं। ऐसे में उत्तर-पश्चिम हवाएं बेहद सुस्त हो गईं। हालांकि धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत है। Kanpur Weather News
जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार
कानपुर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम पारा 6.4°C डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार के मुकाबले गुरुवार के तापमान में मामूली कमी आई। हवा की दिशा ज्यादातर समय उत्तर-पूर्वी रही। इससे तापमान में वृद्धि बनी रही। पूर्वी हवाएं अपने साथ बादल और नमी लाती हैं।
बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया, हवा की दिशा बदली (उत्तर पूर्वी) हुई है इससे हल्के बादल संभव हैं। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उत्तर-पश्चिमी तेज हवाएं चलेंगी तो सर्दी जोर पकड़ेगी। दिसंबर माह के अंत में बारिश के आसार हैं।
दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी, हरियाणा और यूपी को दिए सख्ती के आदेश
बना रहेगा उतार चढ़ाव
हवा की रफ्तार का कोई प्रभाव किसी भी स्तर पर नहीं पड़ा। गति मात्र 1.5 किमी प्रति घंटा रही। इतनी सुस्त हवा की दिशा होने से पूर्वी हवाएं अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाईं। उत्तर-पश्चिमी हवाएं जब-जब चलीं उसमें भी अधिक गति नहीं रही। इस कारण सर्दी बढ़ नहीं पाई।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी
कोहरे से विजिबिलिटी 700 मीटर
उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण नमी का अधिकतम प्रतिशत 92 तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक पश्चिमी क्षेत्रों में कोहरा अधिक रहा है। अगले 24 घंटों में पूर्वी के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा पड़ सकता है। कानपुर में गुरुवार को विजिबिल्टी 700 मीटर रही। देर रात और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।