Kanpur Weather News: कानपुर (KANPUR) में आज शाम से बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक कल बारिश के आसार हैं। Kanpur Weather News
गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर SC ने की कार्रवाई
4 मार्च तक बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक 4 मार्च तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। 1 से 4 मार्च के बीच अच्छी बारिश हो सकती है। लगातार आने वाले तीन पश्चिमी विक्षोभों से इस सप्ताह मौसम में बदलाव रहेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक इसका असर दिखाई दे रहा है।
तापमान में हुई बढ़ोत्तरी
सोमवार तक ठंडी हवाओं के बाद मंगलवार से गर्मी का अहसास शुरू हो गया। रात का पारा बादलों के कारण और दिन का तेज धूप के चलते बढ़ा। बुधवार को अधिकतम पारा 27.8 से बढ़कर 29.2 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से अधिक रहा।
इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल
तेज धूप ने चढ़ा तापमान
न्यूनतम पारा 10 डिग्री से बढ़कर 12.2 डिग्री हो गया। यह भी सामान्य से अधिक रहा। हवा की रफ्तार काफी कम रही। बीच-बीच बदली के बावजूद तेज धूप भी खिलती रही। इससे तापमान में वृद्धि हो गई। कानपुर मंडल में लगातार बादल छाए रहेंगे। इसी दौरान बीच-बीच हल्की बारिश हो सकती है।
विक्षोभों की झड़ी के बीच बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के बीच तेज धूप भी खिली। इससे दिन का पारा चढ़ गया। बदली के कारण रात का पारा भी चढ़ा।