Kanpur Weather News: अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही तापमान तेजी से चढ़ सकते हैं। दिन की गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान 6 डिग्री तक चढ़ सकते हैं। Kanpur Weather News
बैंक कर्मियों की लापरवाही से अफसरों के होश फाख्ता, वसूली रकम की जगह लिखा मोबाइल नंबर
रात का पारा सामान्य से कम
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो रविवार रात को तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज होकर 17 डिग्री रहा। वहीं अधिकतम तापमान में सिर्फ 0.3 डिग्री सामान्य से अधिक रहा। अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज
अब धीरे-धीरे चढ़ेंगे तापमान
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक फिलहाल नया विक्षोभ आता नहीं दिख रहा है। इस कारण मौसम में गर्माहट बढ़ने की संभावना है। धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। 38-40 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंचने में 24-48 घंटे लग सकते हैं बशर्ते कोई नया विक्षोभ न आए।
चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 2 अप्रैल के बाद बादल छा सकते हैं। लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी। आज भी तेज हवाएं चलेंगी। रविवार को पूरे दिन 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं।
योगी सरकार महिला सुरक्षा में देश में नंबर वन
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
डीएम की चेतावनी- रैंकिंग गिरी तो कार्रवाई तय