Kanpur Weather News: कानपुर (KANPUR) में तापमान अब तेजी से चढ़ने लगे हैं। रात और दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है।Kanpur Weather News
‘हीट वेव से बचाव का हो पुख्ता इंतजाम’, डीएम बोले-
मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक अप्रैल माह के पहले सप्ताह से पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। यानि लू चलने की संभावनाएं बनने लगी हैं। बुधवार सुबह से कड़ी धूप निकली हुई है। सुबह से ऊंचे बादलों की आवाजाही बनी हुई है।
तापमान में तेजी से होगी वृद्धि (the temperature will rise rapidly)
रात का तापमान 15.6 से 15.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से कम है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि अगले 24 घंटे में पारा चढ़ेगा, लेकिन अधिक नहीं। इसके बाद से लगातार तेजी से वृद्धि होगी।
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
KANPUR NEWS : सीएम के आदेश बाद भी गर्मी से निपटने का कोई इन्तजाम नहीं
जल्द पारा 40 के करीब होगा
बीते 72 घंटों से दिन का पारा लगातार चढ़ रहा है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री पहुंच गया। रात के तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में एक से दो डिग्री तापमान में वृद्धि होगी लेकिन इसके बाद जल्द ही 40 या इसके नजदीक पहुंच जाएगा।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी (Weather fluctuations continue)
विक्षोभों और मौसमी सिस्टमों के कारण यूपी के नीचे और पूर्वी राज्यों में उथल-पुथल जारी है। अभी तक मौसम स्थाई नहीं हो पाया है।
मध्य प्रदेश से नजदीकी के कारण तापमान में जिस तेजी से बढ़ोतरी होनी थी वह नहीं हो पाई है। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 35.2 से बढ़कर 36 डिग्री हो गया।
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे