RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR ) के रामा डेंटल कॉलेज पर मरीज की मौत का आरोप लगा है। आरोप है कि एमआरआई के दौरान महिला की हालत बिगड़ी तो मेडिकल स्टाफ ने जबरन इंजेक्शन लगाया और उनकी मौत हो गई। लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर लापरवाही की बात सामने आती है तो हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
#KANPURNEWS : पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद को लगाई फाँसी एनआरएचएम से बड़ा है जल जीवन मिशन का महाघोटाला : संजय सिंह अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम
दबौली रतनलाल नगर निवासी शांति देवी (70) के बेटे दिनेश शर्मा ने बताया कि मां को 17 अगस्त को पैरालिसिस अटैक पड़ा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनपुर के रामा डेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि 18 की रात को उन्हें एमआरआई कराने के लिए काकादेव की एक पैथोलॉजी भेजा था। एमआरआई मशीन में डालते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी।
कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व, जानिए पौराणिक कथाएं #UTTARPRADESH : आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक #HEALTH : वायरल फीवर से परेशान हैं तो करेले से करें बुखार का इलाज, जानिए… भद्रा में न बांधे राखी, इस समय रहेगी भद्रा, तीन शुभ योगों में बंधेगा रक्षा सूत्र
कुछ देर बाद दोबारा करने का प्रयास किया तो फिर परेशानी हुई। रामा हॉस्पिटल से साथ में आए दो मेडिकल स्टाफ ने डॉक्टरों से बगैर कंसर्ट किए इंजेक्शन लगा दिया। आरोप है कि इंजेक्शन लगाते ही बुजुर्ग महिला की फौरन मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि मेडिकल स्टाफ ने डॉक्टर से कंसर्ट किए बगैर इंजेक्शन लगा दिया। जबकि वह इंजेक्शन नहीं देना चाहिए था। इंजेक्शन लगाकर जबरन एमआरआई कराने का प्रयास किया और उनकी मौत हो गई।