विकास दुबे का कोई सुराग नहीं
कानपुर मुठभेड़ केस में कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि पुलिस की अबतक की जांच में ये बात सामने आई है कि पुलिस से ही जुड़े कुछ अफसरों ने अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दे दी थी.
चौबेपुर के थानाध्यक्ष सस्पेंड
पुलिस की जांच में चौबेपुर के थानाध्यक्ष और कुछ दूसरे सिपाहियों का नाम आया था. विनय तिवारी चौबेपुर के थानाध्यक्ष हैं. इस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. आईजी ने कहा कि संदिग्ध भूमिका आने पर जांच में मुकदमा भी लिखा जाएगा और जेल भेजा जाएगा. चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी से एसटीएफ की पूछताछ जारी है. तिवारी पर गोपनीय सूचना लीक करने का आरोप है. पुष्पराज सिंह को चौबेपुर थाने का चार्ज दिया गया है.
हमला किया तो वह मौके से भाग निकले…
यूपी STF के द्वारा सभी चश्मदीद और जो संदेह के घेरे में हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. विनय तिवारी पर इसलिए भी ज्यादा संदेह गहराया क्योंकि वह विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम में सबसे पीछे थे. जब पुलिस पर बदमाशों ने हमला किया तो वह मौके से भाग निकले.
यह भी खबरें पढें :
#KANPUR : विकास दुबे की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
POLICE पर फायरिंग की सबसे बडी वारदात, पहले भी पुलिस पर हुए हमले
#KANPUR : सीएम योगी का ऐलान, शहीद परिवारों को एक-एक करोड़ की मदद
पुलिस ने गिराया विकास दुबे का घर
पुलिस ने कानपुर मुठभेड़ केस के मुख्य आरोपी विकास दुबे का घर गिरा दिया है. पुलिसबल ने शनिवार को यह कार्रवाई की. इसी बीच, अपराधियों को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने 100 टीमें बनाई गई हैं. 10 हजार जवानों को विकास दुबे की तलाश में तैनात किया गया है. हालांकि, विकास दुबे का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. विकास को पनाह देने वालो पर भी सख्त कार्रवाई होगी.
join me on
website ➤ https://www.jaihindtimes.in/
Twitter ➤https://twitter.com/jaihindtimes
Facebook Page ➤https://www.facebook.com/Bhabhi-RASOI-105966657749348
linkedin➤https://www.linkedin.com/in/aarti-pandey-5546b9b3/
Blogger➤https://bhabhirasoi.blogspot.com/
Facebook Page ➤https://www.facebook.com/jaihindtimesnew
Blogger ➤https://videshnews.blogspot.com/