कानपुर (KANPUR) देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के मनेथू गांव के एक युवक का शनिवार को ब्रह्मदेव बाबा स्थान के पुजारी से विवाद हो गया। हाथापाई में युवक ने पुजारी का चाकू छीन कर उसका गला रेत दिया। मौके पर ही पुजारी की मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी खुद ही थाने पहुंच गया।
#KANPURNEWS : पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर खुद को लगाई फाँसी एनआरएचएम से बड़ा है जल जीवन मिशन का महाघोटाला : संजय सिंह अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे #UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम
हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। मनेथू गांव में बरगदी देवी का मंदिर है। यहीं पर जिगनीपुरवा निवासी बटेरा नंद बाबा पुजारी है। लोहारी गांव के ब्रह्मदेव मंदिर का पुजारी रामचंद्र उर्फ बड़े बाबा (50) प्रतिदिन यहां आता था।
यहीं पर मनेथू निवासी कल्लू उर्फ अरुण भी उसे रोज मिलता था। शनिवार शाम को रामचंद्र व कल्लू बरदगी देवी मंदिर पहुंचे और नशेबाजी की। इसके बाद दोनों साथ ही वापस लौटने लगे। करीब पचास मीटर चलने के बाद रामचंद्र व कल्लू में विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई होने लगी।
इस दौरान रामचंद्र जमीन पर गिर गया। मारपीट के दौरान रामचंद्र के पास मौजूद चाकू कल्लू को मिल गया। इस पर उसने चाकू से रामचंद्र का गला रेत दिया। इसके बाद वह खुद ही गजनेर थाने पहुंच गया। जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
जानकारी पाकर प्रभारी एसओ उमेश शर्मा पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच मृतक के भाई रामकुमार व रामगोपाल आ गए। उन्होंने चिमटा, बैग व मोबाइल नहीं मिलने पर शव ले जाने से रोका दिया। हालांकि पुलिस के समझाने पर परिजन मान गए इसके बाद शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।
प्रभारी एसओ ने बताया कि हत्यारोपी कल्लू उर्फ अरुण की लोहारी के रामचंद्र उर्फ बड़े बाबा से दोस्ती थी। दोनों में विवाद के बाद कल्लू ने रामचंद्र का गला चाकू से काट दिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
आप का आरोप : ‘सदन में झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री, योगी राज में सिर्फ आंकड़ों में मिला रोजगार’
कबूल की हत्या की बात
अरुण शनिवार की शाम को खून लगा चाकू लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस कर्मी सन्न रह गए। प्रभारी एसओ के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने अरुण को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार रामचंद्र उर्फ बड़े बाबा पूजा पाठ करने के साथ तंत्र क्रिया भी करता था और चाकू अपने पास रखता था। यहीं चाकू उसकी विवाद में उसकी मौत की वजह बन गया। साथी पुजारी की हत्या के बाद कल्लू उर्फ अरुण थाने पहुंचा। उसने पुजारी की हत्या करने की बात बताई तो तत्काल उसे लॉकअप में बंद कर चाकू कब्जे में लिया गया।
कैसे शुरू हुआ रक्षाबंधन का पर्व, जानिए पौराणिक कथाएं #UTTARPRADESH : आईपीएस अधिकारियों का तबादला, गाजियाबाद से हटाए गए अमित पाठक #HEALTH : वायरल फीवर से परेशान हैं तो करेले से करें बुखार का इलाज, जानिए… भद्रा में न बांधे राखी, इस समय रहेगी भद्रा, तीन शुभ योगों में बंधेगा रक्षा सूत्र #KANPUR : रामा डेंटल कॉलेज में जबरन इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत
पुजारी की हत्या के पीछे गाली गलौच भर है यह फिर वजह कुछ ही और है। यह पुलिस की पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगा। परिजन पुजारी का अन्य सामान न मिलने को लेकर भी अटकले लगा रहे हैं। वहीं पुलिस भी हत्या के पीछे अन्य बिंदुओं की पड़ताल को लेकर हत्यारोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है।
पुलिस की शुरुआती जांच में दोनों के बीच विवाद होने की बात पता चली है। आरोपी को हिरासत में लेकर चाकू को कब्जे में लिया गया है। हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सही वजह सामने आएगी।
– घनश्याम चौरसिया, एएसपी