RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुराइट्स जाम छलकाने के शौकीनों में सबसे आगे है. ये हम नहीं बल्कि कानपुर (Kanpur) एक्साइज डिपार्टमेंट का आंकड़ा बता रहा है, आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2021 से अबतक लगभग 902 करोड़ रुपए की शराब (liquor) गटक गए हैं. इनमें अंगे्रजी, बियर समेत देशी शराब शामिल है. जबकि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 कोरोना काल तक महज 415 करोड़ की शराब ब्रिकी हुई थी, ऐसे में इस बार सिर्फ आठ महीने में पिछले साल के मुकाबले शराब की खपत दोगुना से ज्यादा हुई है.
#UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा
कोरोना काल के बाद से दो गुना से ज्यादा पी गए लोग शराब
1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक 415 करोड़
अप्रैल 2021 से अबतक 902 करोड़ की पी चुके शराब
सबसे ज्यादा 1.70 करोड़ बोतल देशी शराब, बियर 1.40 करोड़ बोतल और अंग्रेजी 76 लाख लीटर शराब की हुई खपत
हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान #GORAKHPUR : संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर विवाहिता की मौत
किसकी कितनी बिकी बोतल
अप्रैल 2021 से अबतक अंग्रेजी की 76 लाख बोतल से लगभग 346 करोड़, देशी की 1.70 करोड़ बोतल से लगभग 460 करोड़ और बियर की 1.40 करोड़ बोतल से लगभग 96 करोड़ की शराब ब्रिकी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के बाद से अबतक की सबसे बड़ी बिक्री है. वहीं, अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक 240 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 120 करोड़ की देश और 55 करोड़ की बियर की ब्रिकी हुई है.
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र
600 से 1000 रुपए प्रति बोतल
शराब की कीमत पर नजर डाले तो औसतन 400 रुपए प्रति लीटर देशी शराब, 600 से 1000 रुपए प्रति बोतल अंगेे्रजी शराब जबकि 120 से 180 रुपए प्रति बोतल बीयर मार्केट में बिक रहे हैं. अंग्रेजी शराब के दुकानदारो की माने तो पिछले पांच साल के भीतर युवाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, जिनकी उम्र करीब 15 से 25 वर्ष के बीच है, इनकी पसंद भी बड़े और महंगे ब्रांड है, इनके पंसद की वजह से लगातार रेवेन्यू बढ़ रहा है.
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला
लखनऊ के बाद कानपुर
अधिकारियो के अनुसार सबसे ज्यादा शराब रेवेन्यू उत्तर प्रदेश के जिले लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा से आता है. लखनऊ का रेवेन्यू का आंकड़ा तकरीबन 2200 करोड़ रुपए तक हैं. वहीं इस साल कानुपर का रेवेन्यू लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर है. बता दें कि एक्साइज विभाग के अधिकारियों को हर साल रेवेन्यू का टारगेट दिया जाता है. इसमें कानपुर को लगभग 1800 करोड़ का टारगेट दिया गया है.
कानुपराइट्स होमबार बनाने के भी शौकीन
एक्साइज डिपार्टमेंट के तहत अबतक कोई भी व्यक्ति 750 मिलीलीटर शराब (liquor) की केवल चार बोतल ही अपने घर में रख सकता था, इसमें दो भारतीय और दो विदेशी ब्रांड शामिल था. जिसके बाद वर्ष 2021-2022 के संशोधन में लाइसेंसी होम बार की व्यवस्था की गई थी. इसके बाद से कानपुराइट्स भी होम बार बनाने के लिए एप्लाई करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार दर्जनों होम बार के एप्लीकेशन आ चुके हैं.
#SUPREMECOURT : मेडिक्लेम पालिसी के संबंध में अहम फैसला दांत साफ करने से लेकर स्क्रबिंग तक के लिए बेहद फायदेमंद हैं इसके छिलके
20अप्रैल से अबतक के आंकड़े
शराब बोतल रेवेन्यू 2020-2021 रेवेन्यू
अंग्रेजी 76 लाख 346 करोड़ 240 करोड़
देशी 1.70 करोड़ 460 करोड़ 1.20 करोड़
बियर 1.40 करोड़ 96 करोड़ 55 करोड़
शराब ब्रिकी हाईलाइट्स
400 से 500 रुपए प्रति लीटर देशी शराब
600 से 1000 रुपए प्रति बोतल अंगेे्रजी शराब
120 से 180 रुपए प्रति बोतल बीयर
900 करोड़ की शराब ब्रिकी
900 से अधिक शहर भर में शराब ठेका
2200 करोड़ लगभग लखनऊ का रेवेन्यू
76 लाख बोतल अंग्रेजी शराब
1.40 करोड़ बियर की बोतल
1.70 करोड़ बोतल देशी शराब की खपत
जानिए, 2022 में पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त कब हैं? दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे #UTTARPRADESH के नए मुख्य सचिव
कोट
इस साल लगभग 900 करोड़ रुपए की शराब खपत हुई है. इसमें देशी, अंग्रेजी और बियर शामिल है.
आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी