ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: पानी हर किसी की जरूरत है, लेकिन जब बात बिल देने की आती है तो हर कोई पीछे हट जाता है, चाहे वह फैक्टरी, घर या फिर सरकारी विभाग (Government Department) ही क्यों न हो. जलकल विभाग के आंकड़े बताते हैं कि फैक्टरी, घर और विभागों पर लगभग 82 करोड़ रुपए वाटर टैक्स का बकाया है. ऐसे में अब वसूली को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. साथ ही जोन वाइज लोगों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. ताकि लोग जल्द से टैक्स जमा कर सके.
फैक्टरी और घरों पर 32 करोड़
जलकल विभाग के आंकड़े बताते हैं कि विभागों के अलावा फैक्टरी और शहर के मकानों पर लगभग 32 करोड़ रुपए से अधिक का वाटर टैक्स का बकाया है, अब यह टैक्स कब तक जमा होगा, इसका जवाब किसी अधिकारी के पास नहीं है, जबकि हर साल यह आंकड़ा घटने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है. इतनी बड़ी रकम बकाया होने के चलते जलकल अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, टैक्स वूसली को लेकर लगातार कार्रवाई चल रही है.
सबसे ज्यादा जोन-6 के लोग कर्जदार
जलकल विभाग के मुताबिक, वाटर टैक्स को लेकर सभी छह जोनों का रिकार्ड निकाला गया है. इनमें सबसे ज्यादा जोन-6 में वाटर टैक्स पेंडिंग पड़े हैं. इसके दो मुख्य कारण बताए गए हैं, यहां पर फैक्ट्रियां अधिक होने के अलावा जोन काफी बड़ा है. जिस वजह से फैक्ट्री मालिकों पर सबसे ज्यादा वाटर टैक्स का भुगतान पेंडिंग है. जबकि ऐसे कई केसों में वाटर टैक्स का भुगतान नहीं हुआ है. जिस कारण इसकी एक लंबी लिस्ट तैयार हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस बार ज्यादा से वाटर टैक्स वसूलने के लिए टीम का गठन किया गया है.
बकाया में यह मोहल्ले से सबसे आगे
जलकल विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जोन-6 में कुल 20 वार्ड आते हैं. जिनमें मसवानपुर, नारामऊ, कल्याणपुर, काकादेव, नवीन नगर, नानकारी, अंबेडकर नगर, विजय नगर, कल्यापुर उत्तरी, विष्णुपुरी, नवाबगंज, ख्यौरा, गीता नगर, शास्त्री नगर, विनायकपुर, केशवपुरम, रावतपुर गांव, सर्वोदय नगर, सरोजनी नगर, लाजपत नगर समेत अन्य मोहल्ले शामिल है. इन जगहों से लगभग 12 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है.
विभाग भी पीछे नहीं, 50 करोड़ से अधिक बकाया
दूसरी तरफ, सरकारी विभाग भी वाटर टैक्स (water tax) बकाया को लेकर पीछे नहीं है. इनमें जलकल विभाग के रिकार्ड में सिचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, जलकल अधिकारियों के मुताबिक, जिला कारागार, श्रमहिकारी केंद्र, रेलवे, कांशीराम ट्रामा सेंटर, पीएसी 37वीं वाहिनीं, पुलिस विभाग, ग्रीनपार्क, पीडब्ल्यूडी आदि अन्य कई विभाग दर्ज है. जिनपर पचास करोड़ से अधिक का वाटर टैक्स बकाया है.
घरों और फैक्टरी में जोन वाइज बकाया टैक्स
जोन रुपए
जोन-1 8.29 करोड़
जोन-2 02 करोड़
जोन-3 3.73 करोड़
जोन-4 3.55 करोड़
जोन-5 3.54 करोड़
जोन-6 11.24 करोड़
वाटर टैक्स वसूली को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है. जोन वाइज लिस्ट बनाई जा रही है. जल्द ही सरकारी विभागों, फैक्टरी और घरों पर बकाया वसूला जाएगा.
केपी आनंद, कार्यवाहक जीएम, जलकल विभाग
गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
विधायक अमिताभ बाजपेयी को एक साल की सजा
कानपुर नगर को विकास के मामले में नीचे से दूसरा स्थान मिला
विधायक इरफान सोलंकी के इस सवाल पर शासन ने मांगा कानपुर पुलिस कमिश्नर से जवाब
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य