RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) के ठीक 1 दिन पहले शराब और रुपए बांटकर प्रत्याशी मतदाता को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की है। इसके साथ ही एक प्रत्याशी के पोस्टर वाले झोले के साथ शराब बांटने के साथ ही तरह-तरह के वीडियो वायरल करके वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग की टीमें और पुलिस शराब बांटने वालों पर कड़ी कार्रवाई करके शिकंजा करने की तैयारी कर रही है।
#KANPURNEWS : युवक की गला घोंटकर हत्या, खंडहर में मिला शव #UTTARPRADESH : टॉली बेकाबू होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 11 घायल
बस्तियों में था शराब बांटने का जिम्मा
कानपुर (KANPUR) में मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोई चुनाव से ठीक एक दिन पहले शराब बांट रहा तो कोई रुपए। काकादेव एम-ब्लॉक निवासी एक अधिवक्ता के घर से काकादेव थाने की पुलिस ने 57 पेटी शराब बरामद की है। इसके साथ ही आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
#BREAKING : स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग #MAHASHIVRATRI : बन रहा है यह योग, जानें… #HIGHCOURT : सब्सिडी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी
वोटरों को किया जाएगा प्रभावित
आखिर किस प्रत्याशी के पक्ष में शराब बांटी जानी थी। आरोप है कि यह शराब रात को बस्तियों में बांटने के लिए रखी गई थी। देर रात शराब और रुपए बांटकर वोटरों को प्रभावित किया जाएगा। इसी तरह पुलिस को और भी सूचना मिली है कि देर रात कानपुर की हॉट सीट किदवई नगर और गोविंद नगर की बस्तियों में भी इसी तरह वोटरों को प्रभावित किया जाएगा। शराब पकड़े जाने के बाद से पुलिस और चुनाव आयोग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें… चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें