कौस्तुभ मिश्रा
KANPUR
पनकी थाना क्षेत्र के अर्मापुर नगर में बीते मंगलवार को मासूम और एक युवक के डूब जाने की सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम के शव को बरामद कर लिया। वहीं युवक की तलाश अभी भी जारी है।
गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि के विरोध में कंधे पर सिलेंडर उठा कर किया प्रदर्शन #KANPURNEWS : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के छह प्रोफेसरों को नोटिस #YOGINIEKADASHI : इस व्रत से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल, जानें… #SONBHADRANEWS : एक थाना ऐसा, जहां न फोन है न मोबाइल नेटवर्क
आपको बता दें कि पनकी के अर्मापुर नहर में मूर्ति और फूल विसर्जित करने गई 6 वर्षीय मासूम अचानक पैर फिसल जाने के चलते नहर में जा गिरी। वही पास खड़े ही रिक्शा चालक ने जब मासूम को नहर में डूबता देखा तो उसने भी पानी में उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। मगर पानी का बहाव तेज होने के चलते मासूम व युवक कहीं पानी में गुम हो गए। इसके बाद इलाकाई लोगों की सूचना पर पनकी थाना पुलिस ने गोताखोरों को उतारा मगर कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने तकरीबन 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास 6 वर्ष की मासूम का शव नहर से बरामद कर लिया। वहीं युवक के शव की तलाश अभी भी जारी है।
करिए सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज #GORAKHPURNEWS : शादी समारोह में नाचने पर हुआ विवाद, एक की मौत भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल ‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस