RRAAHUL PANDEY
कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सरौटा ग्राम पंचायत में छह माह पूर्व लाभार्थियों के शौचालय निर्माण के लिए भेजी गई 5.10 लाख रुपये की किस्त न देने पर वीडीओ रमाशंकर को निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार को सीडीओ की समीक्षा में वीडीओ की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की गई।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं… #HEALTH : एनीमिया से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें… #KANPURNEWS : डेंगू, बुखार के साथ अब इस वायरल का हमला
डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने की संस्तुति रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को भेज दी गई है। वहीं डीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि वीडीओ को निलंबित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जांच कराई जाएगी।
मलासा विकासखंड की ग्राम पंचायत सरौटा मेें लाभार्थियों के 61 शौचालय निर्माण कराने के लिए छह हजार रुपये के हिसाब से 3.66 लाख रुपये की पहली किस्त मार्च माह में भेज दी गई। इसी तरह ग्राम पंचायत सिहारी में 12 शौचालय निर्माण के लिए दोनों किस्तों के 12 हजार रुपये की दर से 1.44 लाख रुपये भेजे गए।
यूपी की जनता को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त : मनीष सिसोदिया डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ तहरीर देने पर ईटीवी भारत ने संवाददाता को नौकरी से निकाला
ग्राम सचिव के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में भेजा जाना था, लेकिन दोनों पंचायतों का जिम्मा संभाल रहे ग्राम विकास अधिकारी रमाशंकर ने एक भी किस्त लाभार्थियों को नहीं दी। छह माह बीतने पर भी निर्माण शुरू नहीं हो सका। शुक्रवार को सीडीओ सौम्या पांडेय की समीक्षा बैठक कार्रवाई के निर्देश दिए।