RAHUL PANDEY
ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंटीफंगल इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार युवक भाजपा नेता (BJP leader) निकला। यशोदा नगर निवासी प्रकाश मिश्रा गिरफ्तार करते ही पुलिसवालों पर सत्ता का रौब झाड़ने लगा। लेकिन रंगे हाथों पकड़े जाने पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी। पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज करने के बाद प्रकाश और उसके साथी ज्ञानेश को जेल भेज दिया।
#GORAKHPURNEWS : बहन की शादी में पहुंचा जिला बदर माफिया #KANPUR : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़े #KANPURNEWS : प्रशासन बैकफुट, मजिस्ट्रेट हर दिन सिर्फ रिपोर्ट प्रशासन को भेजेंगे #GORAKHPUR : व्यापारी को थाने में बंद करके बेल्ट से पीटने वाले दारोगा निलंबित #UTTARPRADESH: जहरीली शराब का कहर, सात की मौत
प्रकाश के पास से जो कार मिली है उस पर हाईकोर्ट(High Court) लिखा हुआ है। पुलिस ने गाड़ी भी सीज कर दी है। गिरफ्तारी होने के बाद भाजपा नेताओं के ताबड़तोड़ फोन आना शुरू हुए, लेकिन हकीकत मालूम पड़ने पर सभी ने अपने हाथ पीछे खींच लिए।
कैबिनेट मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो
ग्वालटोली थाना प्रभारी कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि आरोपी की जांच की गई तो सामने आया कि प्रकाश मिश्रा भारतीय जनता युवा मोर्चा में कार्यसमिति सदस्य रह चुका है। इसके साथ ही शहर के एक मंत्री के साथ उसका उठना-बैठना है। मंत्री की मदद से कानपुर से लेकर लखनऊ तक के नेताओं में अच्छी पैठ बना रखी है। उसकी फेसबुक प्रोफाइल की जांच से भी इस बात की पुष्टि हुई है।
प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों तक सक्रिय है रैकेट
पुलिस (police) ने बताया कि जांच में सामने आया कि इसका नकली इंजेक्शन लगने से वाराणसी में एक मरीज की मौत हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने भी भाजपा (BJP) नेता से ब्लैक में इंजेक्शन खरीदे थे। डॉक्टर ने जांच के दौरान इंजेक्शन नकली बताया तो उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालटोली थाने में की थी। पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा व उसके एक साथी रतनदीप अपार्टमेंट निवासी ज्ञानेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि नकली इंजेक्शन का रैकेट सिर्फ कानपुर ही नहीं, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर यूपी के कई जिलों तक फैला था। प्रयागराज के एक मेडिकल स्टोर से भाजपा नेता को इंजेक्शन मिल रहे थे।
रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस #KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा जानें कब है वट सावित्री व्रत, पितृ दिवस, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी #HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान
शुरुआती जांच में पता चला है कि इंजेक्शन नकली हैं। इसकी पुष्टि के लिए ड्रग विभाग ने नमूने लिए हैं। पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में भी आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इस कृत्य से तमाम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी।
असीम अरुण, पुलिस कमिश्नर