RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) गुरुदेव चौराहा के पास कार का दरवाजा खोलते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष को रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इलाज के दौरान चंद घंटों में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लगातार सिटी बसों से हादसा होने पर आक्रोशित व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और दोषी विभागीय अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गणेश जी की कृपा पाने हेतु DWIJAPRIYA CHATURTHI के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप औषधीय गुणों से भरपूर हरदी घर पर बनाने की आसान विधि
पार्किंग बनी काल
गुरुदेव चौराहे के पास 11 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने रहने वाले नवीन मिश्रा गुरुदेव-विनायकपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष थे। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलर और कंप्यूटर पार्ट्स का भी व्यापार करते थे। बुधवार शाम वह अपने दोस्त अजय सोनकर के साथ एक प्लॉट देखने के लिए घर से निकले। जीटी रोड पर खड़ी कार का दरवाजा खोलकर बैठने ही जा रहे थे कि पीछे से आ रही तेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया। बस के पिछले पहियों में फंस व्यापारी नेता 20 मीटर तक घिसटते चले गए। सवारियों के शोर मचाने पर ड्राइवर आशुतोष ने बस को रोका। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को एक निजी लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रत्याशियों के बैंक अकाउंट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर UTTARPRADESH : लोडर की टक्कर से दो बरातियों की मौत, 11 घायल 20 फरवरी को है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी, जानें…
ड्राइवर को पीटा और पुलिस को सौंपा
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से कल्याणपुर रूट पर चल रही सिटी बस को दौड़ाकर दबोच लिया। इसके बाद जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने भीड़ से ड्राइवर को छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने की हवालात में बंद कर दिया।
#KANPURNEWS : भाटिया साड़ी सेंटर के चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #KANPUR : अफसरों की लापरवाहीं, मरे भी बन गए वोटर चंद्र दोष को दूर करने के लिए जरूर करें इन मंत्रों का जाप
कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बस को कब्जे में लेने के साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#KANPUR महाराजपुर विधानसभा : महाना की साख को तोड पाएंगे फतेह गिल और कनिष्क पाण्डेय #HEALTH : मिर्गी का दौरा पड़ने पर मरीज के साथ क्या नहीं करना चाहिए जानें, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति से जुड़ी कथा