RAHUL PANDEY
KANPUR: कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस (POLICE) की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। पुलिस ने जाल बिछाया और एक रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) खरीदने का सौदा 40 हजार में किया। जब इंजेक्शन देने पहुंचे तो क्राइम ब्रांच की टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत चार आरोपियों को दबोच लिया।
#MURDERCASE : ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस #SUPREMECOURT : संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया रिपोर्ट्स पर शिकायत बंद करिए ऑक्सीजन सप्लाई पर #SUPREMECOURT की केंद्र को चेतावनी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की अस्पताल में मौत #GORAKHPURNEWS : मासूम की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या
पिछले एक महीने से आरोपी इंजेक्शन और दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे थे। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल (DCP Crime Salman Taj Patil) ने बताया कि शिकायत मिली थी कि रायपुरवा स्थित गणेश मेडिकल स्टोर से रेमडेसिविर समेत अन्य उपकरणों व दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है।
डीसीपी (DCP) ने क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की एक टीम को इसमें लगाया। एक पुलिसकर्मी ने मेडिकल स्टोर मालिक सीताचरण गुप्ता से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने का बात तय की। सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ। रेलबाजार में सीताराम ने अमरीश गुप्ता से इंजेक्शन भिजवाया। क्राइम ब्रांच ने तत्काल अमरीश को गिरफ्तार कर लिया।
#HIGHCOURT : ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत नरसंहार से कम नहीं
#SUPREMECOURT : नौकरी और शिक्षा में दिया जाने वाला आरक्षण असंवैधानिक ठहराया
#UTTARPRADESH : 10 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
उसके बाद सीताचरण, गोविंद नगर के अमनदीप सिंह उर्फ रजत और अंशू सचदेवा को दबोचा। डीसीपी ने बताया कि अमनदीप और अंशू एमआर हैं। ये पूरा गिरोह कालाबाजारी कर रहा था। आरोपियों के पास से नौ रेमडेसिविर, 26 ऑक्सीमीटर और एक लाख 52 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
#UTTARPRADESH : बंद हुई अंतरराज्यीय बस सेवा #UTTARPRADESH : दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन चंडीगढ़ में लगा इतने दिन का लॉकडाउन दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन #UTTARPRADESH : पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया कोरोना वायरस को रोकने का एकमात्र तरीका- RAHUL GANDHI