RAHUL PANDEY
KANPUR
जिलाधिकारी (DM) कानपुर (KANPUR) विशाख जी. (Vishak G) ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड (ओमीक्रोन) की रोकथाम हेतु व्यापारियों बन्धुओ के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक सम्पन्न की।
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच
जिलाधिकारी (DM) ने बैठक में सभी व्यापारियों को कहा कि कोविड (ओमीक्रोन) दुनिया में बहुत ही तेजी से फैल रहा है, जिसके रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये हम सबको मिलकर पहले से ही तैयारी सुनिश्चित करनी होगी।
#UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा
ओमीक्रोन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जो बिना मास्क के ग्राहक आये तो बताये कि मास्क नही तो सामान नही। उन्होंने कहा कि हर मॉल,कपड़े की दुकाने,ज्वैलरी की दुकाने,भीड़-भाड़ वाले एरिया/दुकाने पर थर्मल स्कैनर जरुर प्रयोग करें और स्पेश और कैपीसिटी पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मॉल के बाहर एक वर्कर्स लगाये और जो मॉल में प्रवेश कर रहे है उनकी रजिस्टर में नाम, मोबाइल नम्बर की फीडिंग करने के उपरान्त उनके हांथ और प्रयोग होने वाले पेन को सेनेटाइजेशन अवश्व करें। उन्होंने कहा कि जहां से थोक सामान आता है उन्हें भी अवगत करायें कि बिना मास्क के कोई वर्कस नही आना है।
हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान #GORAKHPUR : संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर विवाहिता की मौत
उन्होंने कहा कि मॉल में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति नही घूमना चाहिये। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फू का पालन शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाये, प्रत्येक दुकान से सभी ग्राहक रात्रि 10ः45 बजे तक निकल जाना चाहिये।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र
उन्होंने अधिकारियों/व्यापारियों से कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगो में कोविड रोकथाम का मैसेज जाता है इसलिये सभी पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम निरन्तर क्रियाशील होना आवश्यक है, यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि जो पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम क्रियाशील नही है उन्हे ठीक कराकर तत्काल क्रियाशील बनाया जाये और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये जाये।
सर्वर फेल हो जाए और HTTP 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे : #MODI #KANPURNEWS : पीएम मोदी का अखिलेश पर हमला
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अतुल कुमार सहित संबंधित विभाग अधिकारीगण, अलग-अलग संगठन के व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।