RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुर में 48 घंटे में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहले सचेंडी में व्यापारी को बीच बाजार गोली मारी गई फिर शुक्रवार शाम को सपा नेता को सरे शाम सब्जी मंडी में गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया गया। शनिवार सुबह फजलगंज में परचून व्यापारी की पत्नी और बेटे सहित धारदार हथियार से गलारेत कर हत्या कर दी गई।
#KANPUR पहुंचे #AKHILESHYADAV, बोले- योगीराज में पुलिस ले रही जान #KANPUR: #CMYOGI ने 556 करोड़ की 45 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया #SHARDIYANAVRATRI: मां दुर्गा के इन रूपों की होती है पूजा, जानें शुभ मुहूर्त
पति पत्नी और बेटे की धारदार हाथियार से हत्या
कानपुर के फजलगंज में शनिवार सुबह पति पत्नी और उनके 12 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों के शवों को रस्सी से बांध कर कंबल उड़ाने के बाद हत्यारा उन्हीं की बाइक लेकर फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर परचून कारोबारी है। घर में ही उनकी दुकान है। वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे।
GORAKHPUR में पुलिस की गुंडई, होटल में कानपुर व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या #CMYOGI का प्रदेश में अपराधी छवि वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने का निर्देश
शवों को बांध उड़ाया गया था कंबल
जबकि उनके दो बच्चे बड़े भाई गुमटी निवासी राजकिशोर के साथ रहते थे। राजकिशोरी एडीजे 6 के चालक है। शनिवार सुबह छह बजे उनके पास पड़ोसी युवक का फोन आया की दुकान के बाहर दूध पड़ा है लेकिन प्रेमकिशोर फोन नहीं उठा रहे हैं। इस पर राजकिशोर मौके पर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो प्रेमकिशोर उनकी पत्नी गीता और बेटे का शव पड़ा था। शवों को कंबल उड़ाया गया था। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए थे। कंबल हाटकर देखते ही राजकिशोर चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागे। बदहवास हालत में राजकिशोरी ने पुलिस को फोन की सूचना दी कि भाई उसकी पत्नी और बेटे का खून से लथपथ शव घर में पड़ा है। थानेदार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थानेदार ने बताया मृतक पति पत्नी और बेटे हैं। फोरेंसिक टीम को मौके पर है। टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं…
सपा नेता को गोलियों से भून डाला
कानपुर के बर्रा दो सब्जी मंडी में हत्यारे ने शुक्रवार सरेशाम समाजवादी युवजन सभा कानपुर देहात के जिला उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से सब्जी मंडी में दहशत फैल गई। इस बीच आरोपी सपा का झंडा लगी सफारी कार से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इलाके में तनाव देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बर्रा दामोदरनगर निवासी महेंद्र वीर प्रताप सिंह का इकलौता बेटा हर्ष यादव (20 वर्ष) विधि का छात्र था।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं…
पहिए में गोली मार किया पंचर, फिर की फायरिंग
करीब छह माह पूर्व उसे युवजन सभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार देर शाम वह अपनी आई-10 कार से दो दोस्तों के साथ कुछ घरेलू सामान लेने बर्रा दो सब्जी मंडी गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरिओम दुग्ध डेयरी के पास सफेद रंग की सफारी से आए हत्यारोपी ने पिस्टल से फायरिंग कर हर्ष की कार का अगला पहिया पंचर कर दिया। इसके बाद दो फायर उसकी कार पर किए। इससे दहशत में आए उसके दोनों दोस्त कार से उतरकर सब्जी मंडी की ओर भाग निकले। हर्ष जैसे ही कार से उतरा हत्यारोपी ने उस पर तीन राउंड फायर झोंक दिए। सिर, पेट और माथे पर गोली लगते ही हर्ष लहूलुहान होकर गिर गया। एडीसीपी साउथ डॉ. अनिल कुमार के अनुसार हत्यारोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
व्यापारी धर्मेंद्र ठाकुर की गोली मारकर हत्या
कानपुर के सचेंडी के टिकरा बाबा मार्केट में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे व्यापारी धर्मेंद्र ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेखौफ थे। आरोपी 20 मिनट तक वारदात स्थल पर मौजूद रहे। भरे बाजार छह राउंड फायरिंग की लेकिन पुलिस को जानकारी ही नहीं हो पाई। आरोपी कार से फरार हो गए थे। जबकि पुरानी शिवली रोड पर स्थित टिकरा बाबा मार्केट में काफी चहल कदमी रहती है। बाजार से करीब एक किमी दूर सचेंडी थाने की रैकेपुर पुलिस चौकी है। दुकानदारों के अनुसार बाबा मार्केट में 24 घंटे पीआरवी की ड्यूटी रहती है। साथ ही पुलिस की पिकेट भी रहती है। फिर भी आरोपी आराम से फरार हो गए। वारदात के दौरान ही कुछ दुकानदारों ने यूपी 112 नंबर पर कई बार फोन करने का प्रयास भी किया, लेकिन नेटवर्क बिजी होने के कारण फोन काफी देर बाद लगा। दबंगों ने जिस तरह से गोली मारी और तमंचा लहराया, उससे किसी की आरोपियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं हो सकी।
गोलियों की आवाज सुनकर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराने शुरू कर दिए थे और इधर उधर हो गए थे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो कइयों ने कुछ भी बताने तक से इनकार कर दिया। मृतक पांच भाई थे। पंकज, नीरज, अभय, शालू बाहर रह कर नौकरी कर रहे हैं। अभय के अनुसार चुनाव के वक्त सभी भाई वोट डालने गांव आए थे। राजेश ठाकुर ने चुनाव हारने के बाद पूरे परिवार पर हमला कर सभी को पीटा था। इस पर उन्होंने राजेश के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।