RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुर के बर्रा में दो दोस्तों ने फिरौती के लिए घर बुलाकर मशीनमैन की बांके से गला काट कर हत्या (murder) कर दी। उसी की बाइक से शव ले जाकर बिधनू में रिंद नदी के किनारे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने तीन घंटे के अंदर वारदात का खुलासा कर दोनों दोस्तों को गिरफ्तार किया। बांका बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बर्रा दो निवासी ऑर्डनेंस फैक्टरी से रिटायर्ड रामऔतार प्रभाकर का छोटा बेटा विनय उर्फ छोटू (27) आईटीआई करने के बाद चौबेपुर स्थित लोहिया फैक्टरी में मशीनमैन के पद पर कार्यरत था।
SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा कानपुर में मिले 14 कोरोना संक्रमित UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित CHANDIGARH NEWS: धनास का शराब ठेका 11.55 करोड़ और 10 करोड़ में मौलीजागरां का ठेका बिका 31 मार्च तक स्कूल बंद, सिनेमाघरों-मॉल में भी पाबंदी क्यों किया जाता है महालक्ष्मी का व्रत, पौराणिक कथा
बड़े भाई पवन के मुताबिक शुक्रवार शाम विनय ड्यूटी से घर लौटा था। शाम 7:30 बजे मोबाइल पर कॉल आने के बाद वह बाइक से निकल गया। रात में घर न लौटने पर सोचा कि दोस्त के यहां रुक गया होगा। शनिवार सुबह पांच बजे बर्रा पुलिस घर आई और विनय की बाइक खाड़ेपुर-फत्तेपुर मोड़ के पास मिलने की जानकारी दी। परिजन पहुंचे तो बाइक मिल गई पर विनय का पता नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बताया कि बिधनू में रिंद नदी किनारे किसी का शव मिला है। यहां पवन ने शव की शिनाख्त विनय के रूप में की। तहरीर पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने और एससी-एसटी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी
10 लाख की फिरौती के लिए दोस्तों ने फरसे से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव कंबल और चादर में छिपाकर रिंद नदी के किनारे फेंक दिया। लाश ठिकाने लगाने के लिए मृतक की बाइक का इस्तेमाल किया गया। पुलिस दो चंद घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बहुचर्चित संजीत कांड की तरह इस घटना को अंजाम दिया गया।