RAHUL PANDEY
KANPUR
गंगा नदी तट पर बैराज में स्थापित किये जा रहे बोट क्लब और जल क्रीड़ा के संचालन को लेकर कमिश्नर डॉ राजशेखर (Dr. Raj Shekhar) ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर (Commissioner) ने कहा बोट क्लब के आरंभ हो जाने से जल क्रीड़ा की रोमांचक गतिविधियां होने लगेंगी और कानपुर (KANPUR) में यह पर्यटन का अद्भुत नजारा होगा जिसकी शायद कभी कल्पना नही की गई थी।
राज्य में चुनाव आयुक्त नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जगह हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा UTTAR PRADESH में पंचायत चुनाव को लेकर HIGH COURT बड़ा फैसला जाने, कहां-कहां #LOCKDOWN और कहां नाइट कर्फ्यू
बोट क्लब (Boat club) घाट में लोग गंगा निहार सकेंगे जो रात्रि प्रकाश में एक अनोखी छटा लिए होगी। माह में कुछ दिन बनारस की तर्ज पर सुगम संगीत की महफ़िल और शंखनाद करती गंगा की आरती का आनंद मिलेगा। पर्यटकों के लिए स्पीड बोट में गंगा नदी राइड मिलेगी और समय समय पर रंग बिरंगे खेल झंडों की श्रृंखला में जल क्रीड़ा के राष्ट्रीय आयोजन होंगे।
SONBHADRA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया युवक, मौत BJP प्रदेश कार्यसमिति का गठन, कानपुर से इतने नेताओं को मिली जग BREAKING: छह राज्यों में बढे कोरोना केस, इस शहर में 21 तक मार्च लगा लॉकडाउन #BEAUTY : घर में बनने वाले आंवले के इन फेस पैक्स से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा ट्रांसपेरेंट ड्रैस में जाह्नवी कपूर ने बिखेरा जलवा देखें, तस्वीरें…
कानपुर बोट क्लब जिसका वित्त पोषण के.डी.ए द्वारा किया गया है, के.डी.ए के आधीन रहेगा।
प्रशासनिक नियंत्रण हेतु एक प्रशासनिक समिति, बोट क्लब समिति गठित की जा चुकी है जिसमे आयुक्त अध्यक्ष, जिलाधिकारी और वी.सी. के.डी.ए उपाध्यक्ष, वित्त नियंत्रक के.डी.ए कोषाध्यक्ष, और सचिव/संयोजक नीरज श्रीवास्तव, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर, 37वी वाहिनी पी.ए.सी सेनानायक, पर्यटन अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी इत्यादि सदस्य होंगे और चुकी यह एक विशेष के क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ आई.पी.एस अधिकारी आदित्य मिश्रा इसके सलाहकार होंगे।
जल क्रीड़ा का राष्टीय आयोजन भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन एवं भारतीय रोइंग संघ के दिशा निर्देश में होंगे।
बोट क्लब के प्रतिदिन के संचालन हेतु बोट क्लब प्रबंधन की नियुक्ति इलाहाबाद बोट क्लब की तर्ज पर होगी।
गंगा बैराज (Ganga barrage) क्षेत्र में स्ट्रीट फूड ज़ोन बनाया जाएगा।
बोट क्लब में नियमित आने जाने वालों के अतिरिक्त इसके सदस्य भी बनाये जाएंगे जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
डॉ राजशेखर ने बताया बोट एवं अन्य उपकरण की क्रय प्रक्रिया चल रही है चूंकि इसके आपूर्तिकर्ता देश मे कम होते हैं इसलिए इसमें कुछ समय लग जाता है। इसलिए कानपुर बोट क्लब में बोट इत्यादि आने में 2-3 माह का समय लग सकता है। निर्माण कार्य चूंकि पहले हो चुका है जिससे वर्षा के पानी से कुछ क्षति भी हो गयी है, इसको पूरी तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
क्रय की जाने वाली बोट कायाक, कनॉय, रोइंग बोट, स्पीड मोटर बोट, वाटर स्कीइंग बोर्ड, पैरा सेलिंग, तथा लाइफ़ जैकेट इत्यादि होंगे।
नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से यहां पर जल क्रीड़ा अकादमी की स्थापना की भी योजना है जिसमे तटीय आबादी के छोटे बच्चे जल क्रीड़ा का प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार होंगे। भविष्य में बोट क्लब (Boat club) में क्रूज़ संचालन भी होगा जिसमे लोग छोटी मीटिंग और पार्टी इत्यादि हो सकेंगी।