RAHUL PANDEY
#KANPURNEWS: अप्रैल से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने से तपिश लगातार बनी हुई है जिससे गर्मी की बीमारियों ने रंग बदलना शुरू कर दिया है। लोगों को अचानक गले का संक्रमण शुरू हो गया है। नाक में एलर्जी और गले में संक्रमण हो रहा है। यही लक्षण कोरोना के भी हैं। गले का संक्रमण बाद में फेफड़ों तक उतर जाता है।(KANPUR NEWS)
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
चौकी इंचार्ज सस्पेंड, चार पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर
SERIOUS ALLEGATIONS AGAINST KANPUR POLICE
वायरल और बैक्टीरियल दोनों तरह के संक्रमण हो रहे हैं(KANPUR NEWS)
लेकिन इन रोगियों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ रही है। डायरिया, निमोनिया, गैस्ट्रोइंटाइटिस के बाद यह संक्रमण फैल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार गर्मी बनी रहने से बीमारियों के जटिल लक्षण उभरने लगे हैं। गले में वायरल और बैक्टीरियल दोनों तरह के संक्रमण हो रहे हैं। गले के संक्रमण की चपेट में डॉक्टर भी आ रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अभी कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की ही जांच हो रही है। ओमिक्रॉन और इसके वैरिएंट की अभी सुविधा नहीं है।
क्या आप जानते हैं आपके गैस सिलेंडर की भी होती है ‘एक्सपायरी डेट’?, जानें कैसे लगाएं पता
योगी ने कसा सूबे के सरकारी डॉक्टरों पर शिकंजा
डॉक्टरों का कहना है कि(KANPUR NEWS)
इसकी किट उपलब्ध नहीं है। डेल्टा पॉजिटिव इक्का-दुक्का ही निकल रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सभी वायरल संक्रमण के लक्षण शुरुआत में मिलते-जुलते हैं। बैक्टीरिया के संक्रमण से भी गला खराब हो रहा है। रोगियों की आवाज रुंध जा रही है। संक्रमण की चपेट में आए डॉ. गणेश शंकर का कहना है कि इससे नाक बंद होने के साथ ही गला रुंध जा रहा है। फिजिशियन डॉ. जेएस कुशवाहा का कहना है कि गले के संक्रमण के रोगी बढ़ रहे हैं। कोरोना की भी जांच कराई जा रही है लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
KANPUR ARTIST FILM NISHACHAR : 26 अप्रैल को रिलीज होगी वेब सीरीज निशाचर
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
(KANPUR NEWS)