RAHUL PANDEY
KANPUR
साहब एक साल पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा है. अगर आईडी नहीं मिली तो 20 फरवरी के दिन वोट कैसे डाल सकूंगा, कुछ करिए ताकि हमें वोटर आईडी मिल सके. इस तरह की कॉल आने का कलेक्ट्रेट ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम पर अंबार लगा हुआ है. विधानसभा क्षेत्र वाइज परेशान वोटर्स कंट्रोल रूम पर लगातार घंटी बजाकर अपनी गुहार लगा रहे हैं. इन शिकायतों का निवारण करने के लिए लिस्ट बनाकर संबंधित बीएलओ को भेजा जा रहा है. कंट्रोल रूम में अब तक विधानसभा वाइज कुल 535 शिकायतें आ चुकी है. जिनमें अलग अलग तरह की शिकायतें दर्ज कराई गई है.
कांग्रेस की लड़की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का इस्तीफा #KANPURNEWS : आज 80 प्लस और दिव्यांग अपने घर में देंगे वोट
यहां के वोटर्स को ज्यादा परेशानी
विधानसभा की दस सीट में सबसे ज्यादा महाराजपुर क्षेत्र में 4.38 लाख वोटर्स है, जोकि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा है. पिछले एक महीने में कंट्रोल रूम पर यहां से 114 लोगों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है. वहीं सबसे कम घाटमपुर से नौ शिकायतें आई है. कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी ने बताया कि आने वाली शिकायतों को तत्काल प्रभाव से निवारण कर दिया जाता है और जो टेक्निकल हैं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित बीएलओ को भेज दी जाती है.
मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का करें जाप #HIGHCOURT : जुर्म कुबूल कराने के लिए थर्ड डिग्री और इलेक्ट्रिक शॉक क्यों देती है पुलिस
इस तरह की आती है शिकायत
वोटर आईडी नहीं बना
ऑनलाइन आईडी शो नहीं हो रहा
अब तक नहीं मिला वोटर आईडी
डाकिया वोटर आईडी नहीं लाया
वोटर आईडी में नाम में गड़बड़ी
नया वोटर कार्ड बनाने की इंक्वायरी
वोटर आईडी गुम हो गया है
वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
किस विधानसभा में कितनी शिकायतें
#KANPUR : क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों को सिम देने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा #HEALTH : कैसे और क्यों होती है गाल ब्लैडर में स्टोन में परेशानी, जानें…
विधानसभा शिकायत
बिल्हौर 20
बिठूर 23
कल्याणपुर 94
आर्यनगर 26
घाटमपुर 09
गोविंदनगर 90
कैंट 68
किदवईनगर 72
महाराजपुर 114
सीसामऊ 19
#KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी #KANPUR : गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी ने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया
इस नंबर पर करें इंक्वायरी
1950 टोलफ्री नंबर
2985500
2985501
ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में नाम
वोटर लिस्ट में नाम नाम देखने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट समेत अन्य कई तरीके हैं. इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद ‘सर्च योर नेम’ में क्लिक करने के बाद ‘सर्च बाई डिटेल’ के आप्शन में इंटर करना होगा. यहां पर आप नाम, पिता का नाम, उम्र, स्टेट, डिस्ट्रिक समेत अन्य आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद अपना वोटर लिस्ट में नाम देख सकते हैं.
जानें, #JAYAEKADASHI की कथा और व्रत… 16 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, जानें-क्या है…
यहां इतने वोटर्स
विधानसभा वोटर्स
गोविंदनगर 3,48,640
घाटमपुर 3,22,562
कानपुर कैंट 3,59,037
महाराजपुर 4,38,684
आर्यनगर 2,96,243
बिल्हौर 3,90,903
सीसामऊ 2,73,109
किदवई नगर 3,46,682
बिठूर 3,64,148
कल्याणपुर 3,49,567