ANURAG DWIVEDI
KANPUR: चौबेपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इसमें महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक के चचेरी बहन की शादी थी। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
जानें ज्येष्ठ माह में जल पूजा तथा इसका धार्मिक महत्व #BIHARNEWS : गैंगरेप के बाद महिला को नग्न कर पोल से लटकाया #KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा जानें कब है वट सावित्री व्रत, पितृ दिवस, गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी #HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान #KANPUR : होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले चार जोड़े
चौबेपुर के मालो गांव में रहने वाले मूलचंद कश्यप के यहां कल बारात आनी है। गुरुवार दोपहर को मूलचंद का भतीजा गोविंद कश्यप (20) अपने बहन की सास कानपुर (Kanpur) देहात के वाजिदपुर निवासी नीलम देवी (50) को बाइक से लेने गया था। चौबेपुर मितनपुर गांव के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में दोनों को कुचलते हुए निकल गया। इसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने चौबेपुर पुलिस (Chaubepur Police) को सूचना दी और सड़क पर जाम लगाकर हंगामा भी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
मूलचंद के बेटी की शुक्रवार को शादी है। इसके चलते पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। इस दौरान गोविंद और रिश्तेदार नीलम के मौत की खबर आते ही मूलचंद ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। ढोल-मंजीरे की आवाज थम गई और चीख-पुकार से पूरा गांव दहल उठा। एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद ने बताया कि ट्रक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
#CORONAVIRUS : सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू #COVID-19 : राजस्थान के दो जिलों में 600 से अधिक बच्चे संक्रमित रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव #IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस