एस पी ट्राफिक सुशील कुमार ने बुधवार को कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर लोगों और पुलिस कर्मियों को हिदायत दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राशन किराना फल सब्जी दूध की होम डिलीवरी सप्लाई करने वाले वाहनो को नही रोका जाए. किसी व्यक्ति मे संक्रमण कें लक्षण तेज बुखार सूखी खाँसी साँस लेने मे दिक्कत दिखे तो तत्काल कोरोना मेडिकल हेल्प लाईन व पुलिस कंट्रोल रूम को दे.
सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया की मास्क लगाए सेनेटाईजर का प्रयोग करे. हाथो को साबुन से 20सेकेन्ड तक धुलने को जागरूक किया. ट्राफिक पुलिस लाईन मे सम्मेलन मे ट्राफिक कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किया.इस मौक़े पर अफसर व जवान सोशल डिस्टेंस कें साथ खड़े दिखे . मुख़्य रूप से ट्राफिक इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ,अरविन्द सिसोदिया ,विनोद कुमार सिंह , संजीव दीक्षित अनिल वर्मा , हारून रशीद , टी एस आई राम सुमेर रावत दिनेश त्रिपाठी गिरजा नन्दन तिवारी शिव सिंह छौकर भवानी प्रसाद रामनाथ शाक्य शंकर शरण आदि मौजूद थे