कानपुर ने 25वां स्थान हासिल किया
मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स द्वारा देश के 4203 शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण Hygiene survey 2020 की स्वच्छता रैकिंग सूची जारी की है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में कानपुर ने लंबी छलांग लगाई है। मेयर प्रमिला पाण्डेय Mayor Pramila Pandey के स्वच्छता को लेकर लगातार किए गए प्रयासों से कानपुर ने यह रैंक हासिल की है। कानपुर ने 38 अन्य शहरों को पछाड़कर 25वां स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण Hygiene survey 2019 में शहर का 63 वां स्थान, स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में 65 स्थान मिला था। इस बार प्रदेश में कानपुर KANPUR स्वच्छता रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैए जबकि लखनऊ देश की रैकिंग में 12 वें प्रदेश में पहले नंबर पर है। गंगा के किनारे के शहरों की स्वच्छता रैकिंग में कानपुर देश में दूसरे नंबर पर है। इस रैकिंग नंबर वन पर वाराणसी है इसमें एक लाख से ज्यादा संख्या वाले शहर लिए गए है।
शहरों में हुए इस सर्वेक्षण के आधार पर जारी रैंकिंग में कानपुर को 25वां स्थान मिला है। शहर को 6000 में 3783.88 अंक मिले हैं। इस रैंकिंग में देश में इंदौर लगातार चौथे साल पहले स्थान पर है। उसने 5647.56 अंक हासिल किए हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ 4728.28 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। आगरा दूसरे गाजियाबाद तीसरे प्रयागराज चौथे तथा कानपुर पांचवें नंबर है। वहीं देश में आगरा को 16वीं गाजियाबाद को 19वीं और प्रयागराज को 20वीं रैंक हासिल हुई है।
यह भी खबरें पढें : पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
#PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा
भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है!
स्वच्छता सर्वेक्षण में साफ सफाई निजी से लेकर सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति खुले में शौच मुक्त की स्थिति कूड़ा उठाने कूड़ा निस्तारण शहर में विकास कार्यों सीवरेज सिस्टम व जलापूर्ति व्यवस्था के बाबत केंद्रीय टीम ने शहरवासियों से राय ली थी। सर्वेक्षण में कानपुर को 3783.88 अंक मिले है।
यह भी खबरें पढें :
बस हाईजैक : आरोपियों का एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली
INDIAN RAILWAYS ने पदों में कटौती करने का निर्णय की सच्चाई
#CORONA : शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
स्वच्छता रैकिंग में शहर
शहर देश में रैकिंग प्रदेश में रैकिंग
लखनऊ 12 एक
आगरा 16 दो
गाजियाबाद 19 तीन
प्रयागराज 20 चार
कानपुर 25 पांचवां
गंगा के किनारे वाले टॉप फाइव शहर
शहर रैकिंग
वाराणसी 1
कानपुर 2
मुगंर 3
प्रयागराज 4
हरिद्वार 5