ARTI PANDEY
KANPUR
कानपुर (KANPUR) में MSC छात्रा की हत्या का गुरुवार देर रात पुलिस ने खुलासा कर दिया। एक तरफा प्यार में साथ पढ़ने वाले कांस्टेबल के बेटे ने 2 साथियों संग मिलकर हत्या की थी। जूस में नशीली गोलियां मिलाकर दिया। इसके बाद रेप (rape) करने के बाद गला घोंटकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अभी भी फरार है।
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच #KANPURNEWS : जिलाधिकारी ने ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक #KANPURITRAID : इत्र कारोबारियों में दहशत, सभी ने बंद किए फोन और दुकानें
पुल के पास पड़ा मिला था छात्रा का शव
DCP पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि रेल बाजार निवासी MSC छात्रा बुधवार सुबह कॉलेज जाने के बाद लापता हो गई थी। रात 9 बजे छात्रा का शव COD पुल के पास पड़ा मिला था। परिजनों ने संदेह के आधार पर उसके सहपाठी रेलबाजार निवासी सोमनाथ गौतम पर हत्या की FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने रेलबाजार निवासी सोमनाथ गौतम और उसके दोस्त सत्यम मौर्या को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
तार से गला घोंटकर हत्या
सोमनाथ ने बताया कि साथ में पढ़ने वाली छात्रा से वह प्यार करता था, लेकिन वह किसी और से बात करती थी। इससे झल्लाकर उसने साजिश रची और बुधवार सुबह उसको मिलने के बहाने अपनी कार में बैठाया। इसके बाद उसे कैंट के एक खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर दोस्त सत्यम और फतेहपुर निवासी रावेंद्र विश्वकर्मा के साथ छात्रा का तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
#UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा
कांस्टेबल के बेटे ने दोस्तों से कहा था मैं बचा लूंगा
इसके बाद शव को COD पुल के नीचे रात को फेंक कर भाग निकले थे। जांच में यह भी सामने आया कि सोमनाथ के पिता सिपाही हैं, जबकि सत्यम के पिता फॉलोवर हैं। सोमनाथ ने कहा था कि हत्या कर दो मेरे पिता पुलिस विभाग में हैं मैं सब मैनेज कर लूंगा।
हरियाणा पुलिस की नेक मुहिम से 10000 से अधिक घरों में लौटी मुस्कान #GORAKHPUR : संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर विवाहिता की मौत
3 घंटे तक कार में शव लेकर घूमा फिर…
पुलिस के मुताबिक दो से तीन बजे के बीच छात्रा की हत्या की और शाम सवा छह बजे शव फेंका। यानी आरोपी कार में ही शव डालकर तीन से साढ़े तीन घंटे तक इधर-उधर घूमते रहे थे। परिजनों ने सोमनाथ बेटी के लापता होने की बात की तो वह किसी भी जानकारी से मुकर गया। बताया कि वह किसी जरूरी काम से वाराणसी जा रहा है। पुलिस ने सोमनाथ के घर पर दबिश दी तो वह मिल गया।
#GORAKHPUR : कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की तैयारी शुरू #ELECTIONCOMMISSION : मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी, 1250 वोटरों पर होगा मतदान केंद्र