RAHUL PANDEY
KANPUR
एक तरफ देशभर में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए वाहनों पर लगे हूटर को हटवाने का पुलिस (POLICE) प्रशासन दावा करती रही है. वहीं दूसरी तरफ तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी कई वाहनों पर हूटर या फिर हूटर की आवाज में सायरन लगा होता है. नवाबजादों की गाडिय़ों पर लगे इन सायरन से पब्लिक परेशान है, ऐसे में इस तरह का फर्जी सायरन लगवाने वाले नवाबजादों पर प्रशासन जल्द ही कार्रवाई करने जा रहा है.
#UTTARPRADESH : नई आबकारी नीति जारी, शराबियों के लिए खुशखबरी नहीं बढेंगे दाम कब है मकर संक्रांति का पर्व? जानिए जनवरी 2022 के प्रमुख व्रत और त्योहार #COVID-19 : हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल मोड पर होगी सुनवाई
डीएम विशाख जी. अय्यर ने बताया कि…
‘‘कई बार लोग वीआईपी का कल्चर का फायदा उठाने के लिए अपने वाहनों में ऐसा सायरन का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो इमरजेंसी व्हीकल का होता है. ऐसे में इन वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी’’
ये सायरन सडक़ हादसों की घंटी
अक्सर ये नवाबजादे कहीं भी किसी भी समय पर राह चलते सायरन बजा देते हैं, जिससे वाहन चालक और पब्लिक को लगता है कि पीछे से कोई इमरजेंसी व्हीकल आ रही है और रास्ता देने के चक्कर में कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं, अगर इस सायरन पर कोई लगाम नहीं लगेगा तो अक्सर इस सायरन की वजह से सडक़ हादसों की घंटी बजती रहेेगी.
वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉक्टर ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी #BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां
एंबुलेंस का सायरन समझ देते हैं रास्ता
आप ने अक्सर देखा और हूटर जैसा सायरन सुना होगा कि ट्रैफिक जाम समेत अन्य खाली सडक़ों पर दौडऩे वाले चालक सायरन बजा रहे होते हैं. जिससे लोगों को लगता है कि कोई इमरजेंसी व्हीकल फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पुलिस व्हीकल समेत वीआईपी गाड़ी आ रही हैं, रास्ता देने पर पता चलता है कि यह इमरजेंसी नहीं, बल्कि नवाबजादों की हरकत है, जोकि वीआईपी कल्चर पाना चाहते हैं.
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
इन इमरजेंसी वाहनों पर हूटर का इस्तेमाल
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पेट्रोलिंग व्हीकल, स्कॉर्ट वाहन, शांति व्यवस्था से संबंधित यानों पर हूटर यूज करने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा गर्वनर, सीएम के साथ स्कॉर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों के वाहन, इमरजेंसी व्हीकल, में हूटर लगाने की अनुमति है, लेकिन कई लोग अभी भी इन हूटरों को इस्तेमाल कर रहे हैंं. जिस पर अभी भी पूरी तरह अंकुश नहीं पाया जा सका है.
हूटर के दुरुपयोग से पेनाल्टी
हूटर का दुरुपयोग करने पर पुलिस एमवी एक्ट व सीएवीआर (सेंट्रल मोटर व्हीकल रेग्युलेशन) के सेक्शन 170 व 108 के तहत कार्रवाई हो सकती है. हूटर उतरवाकर वाहन का चालान किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस पेनाल्टी वसूल सकती है.
#KANPURNEWS : जिलाधिकारी ने ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक #KANPURITRAID : इत्र कारोबारियों में दहशत, सभी ने बंद किए फोन और दुकानें UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन
एंबुलेंस समेत इमरजेंसी व्हीकल पर हूटर लगाने की अनुमति
आम पब्लिक के लिए वाहनों पर हूटर लगाना है पाबंदी
वीआईपी कल्चर के चक्कर में कई गाडिय़ों पर अभी भी लगा है हूटर
हूटर लगाकर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
हूटर जैसा सायरन लगवाते हैं वाहन चालक
सायरन बजाते ही लोगों को रास्ता देने में होती है हड़बड़ाहट
वाहनों पर लगे ऐसे सायरन सडक़ हादसों को दे रहे न्यौता
ऐसे सायरन पर जल्द से जल्द रोक लगाने की जरूरत
दुरुपयोग पर पुलिस एमवी एक्ट व सीएवीआर के तहत र्कारवाई
इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा #KANPURNEWS : मेरे पापा पुलिस में हैं सब मैनेज कर लूंगा, हत्या कर के बोला कांस्टेबल के