RAHUL PANDEY
कानपुर; कमिश्नरेट पुलिस संगठित अपराध और उससे जुड़े अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाने जा रही है। एक एक अपराधी की कुंडली अब पुलिस नए अंदाज में खोलेगी। जो सुधर चुके हैं उनके लिए शाबाशी जो अभी भी उसी ढर्रे में है उनकी शामत आने वाली है। इसके लिए थाने से लेकर सोशल मीडिया सेल तक को कार्यभार सौंपा गया है। जिसके नोडल अफसर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑडर आकाश कुलहरि को बनाया गया है।
SUPREMECOURT : यूपी के अफसर अहंकारी और इसी काबिल सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, एनसीआर में #लॉकडाउन लगे तो दिल्ली भी तैयार #UTTARPRADESH : देर रात 8 IAS अफसरों के तबादले क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशा, BCCI ने कोरोना गाइडलाइन जारी की
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण (Asim Arun) द्वारा जारी आदेश में गली मोहल्ले में हो रहे जुआ, सट्टा, ड्रग्स व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग ही अक्सर संगठित अपराध करते हैं। अगर इनपर समय रहते कार्रवाई की जाए तो अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।
जिसके लिए थाने, अपराध शाखा, डीसीआरबी, एलआईयू और सोशल मीडिया सेल को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिससे अपराधियों को रंगेहाथ पकड़कर उनके अवैध धंधों को ध्वस्त किया जा सके।
KANGANA RANAUT: माफी मांगने और पद्मश्री वापस करने को तैयार हैं, लेकिन… #KANPUR : गड्ढा मुक्त शहर को लेकर डीएम विशाख जी की बडी कार्रवाई
इसके लिए संबंधित थानाप्रभारी को सबूतों के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने, प्रभावित क्षेत्रों में कैमरे लगवाने, टीम बनाकर गश्त करने, हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों को चिंहित कर निगरानी करने के साथ ही गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सक्रिय अपराधियों की जमानत निरस्त कराने व बाल अपचारियों को परिवार के सहयोग से सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कानपुर में मिलावटखोरों की मौज, एडीएम कोर्ट में एक हजार से अधिक मामले लंबित जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?
वहीं अपराध शाखा को गिरोह के नेटवर्क को चिंहित कर कार्रवाई करने, डीसीआरबी को कार्रवाई का अभिलेखीकरण करने के साथ ही अन्य जनपदों में सूचना शेयर करने नए गैंग पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए है। एलआईयू को सूचना संलग्न कर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था को शेयर करने व सोशल मीडिया सेल को सूचना देने वाले लोगों को पुरस्कार व धन्यवाद देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानें, कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? #UTTAR PRADESH : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन को आजीवन कारावास, जुर्माना
सूचना देने वालो का पूरा ब्योरा गोपनीय रखा जायेगा। आगामी तीन दिन पुलिस इस नए एक्शन प्लान पर होमवर्क करेगी इसके बाद शुक्रवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी।