RAHUL PANDEY
KANPUR : शासन ने कोविड ड्यूटी न करने के आरोप में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (G.S.V.M. Medical College) के छह प्रोफेसरों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है। इन प्रोफेसरों की शिकायत पूर्व प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने की थी। ज्यादातर प्रोफेसरों का दावा है कि उन्होंने कोविड ड्यूटी की है।
#GORAKHPUR : बस्ती मंडल की सात सीटों में छह पर भाजपा का कब्जा, जानिए… करिए सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, ये है आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज #GORAKHPURNEWS : शादी समारोह में नाचने पर हुआ विवाद, एक की मौत गैस सिलेंडर मूल्यवृद्धि के विरोध में कंधे पर सिलेंडर उठा कर किया प्रदर्शन
इस पर वे नियमावली के हवाले के साथ सारे सुबूत इकट्ठा कर जोरदार पलटवार की तैयारी में जुट गए हैं। पूर्व प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने अपनी नाकामयाबी का ठीकरा मेडिकल कॉलेज के साथी प्रोफेसरों पर फोड़ा था। अपने तबादले के दिन ही उन्होंने विभागाध्यक्षों की लिखित शिकायत शासन से की थी।
इसमें हैलट की तत्कालीन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना का भी नाम था, जिनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर दी गई और उन्हें यहां से हटा दिया गया। इसके बाद कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा निगम को नोटिस जारी किया गया।
अब सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. जीडी यादव, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज खान, डॉ, सौरभ सक्सेना को नोटिस मिला है। इन प्रोफेसरों का कहना है कि उन्होंने कोविड ड्यूटी की थी। डॉ. यादव न्यूरो साइंसेज कोविड अस्पताल के अधीक्षक रहे।
भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP
जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है…जितेंद्र जायसवाल
‘आप’ विधायक आतिशी को भेजा आयकर नोटिस
साथ ही क्वांरटीन टास्क फोर्स के चेयरमैन थे। बाद में ढाई महीने बरेली में कोविड प्रभारी के रूप में ड्यूटी की। डॉ. खान ने हैलट के कोविड अस्पतालों के अलावा मुरादाबाद जाकर कोविड (COVID) ड्यूटी की। इसके अलावा किसी को भी शासन में शिकायत से पहले चेतावनी नोटिस नहीं मिला। प्रोफेसर ड्यूटी संबंधी सारे अभिलेख जुटाकर पलटवार की तैयारी कर रहे हैं।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना