RRAAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) में डेंगू, बुखार के साथ ही अब निमोनिया का भी हमला तेज हो गया है। शनिवार को वायरल निमोनिया से दो लोगों की मौत हो गई। पांच गंभीर रोगियों को हैलट में भर्ती कराया गया है। इन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
कब है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना मुहूर्त, दुर्गाष्टमी और… कब है इंदिरा एकादशी? जानें पूजा मुहूर्त, पारण एवं… #HEALTH : एनीमिया से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें…
हैलट और बालरोग अस्पताल में शहर के अलावा आसपास के जिलों के रोगी आ रहे हैं। वायरल निमोनिया के रोगियों में बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है।
परिजनों ने बताया कि दो दिन से बच्ची की पसली चल रही थी। सुबह बच्ची की सांस अटक गई और मौत हो गई। इसी तरह कल्याण के रत्नेश (48) की वायरल निमोनिया से मौत हुई है। रत्नेश का टीबी का इलाज डॉ. मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल में चल रहा था।
यूपी की जनता को 300 यूनिट और किसानों की बिजली मुफ्त : मनीष सिसोदिया डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ तहरीर देने पर ईटीवी भारत ने संवाददाता को नौकरी से निकाला
उसके भाई ने बताया कि वह ठीक था। बुखार आने के बाद सीने में जकड़न हो गई। इसके बाद सांस नहीं ले पाए। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि वायरल फीवर के बाद रोगियों को न्यूमोनाइटिस की शिकायत हो रही है। डेंगू और वायरल फीवर के साथ रोगियों की टायफाइड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है।