RAHUL PANDEY
KANPUR
साइबर ठग भी रोजाना ठगी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। स्वरूप नगर पुलिस (POLICE) ने कारोबारी के भांजे की डीपी लगाकर पांच लाख की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी होने पर स्वरूप नगर के कारोबारी ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी।
जानें, पूजा में क्यों करते हैं शंख का उपयोग राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाए ये प्रतिबंध जानें, क्यों किया जाता है गौ दान और क्या है धार्मिक महत्व #KANPUR में लव-जिहाद पर 10 साल की कैद, 30 हजार का जुर्माना
पुलिस भी दंग
स्वरूपनगर निवासी प्रेम मनोहर गुप्ता का भांजा विदेश में रहकर पढ़ाई करता है। एक दिन उनके व्हाट्सएप पर भांजे की डीपी लगे हुए मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मैसेज आया। कहा कि मामा मुझे 5 लाख रुपए की अरजेंट जरूरत है। कारोबारी ने भांजा समझकर उसके खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिया। कुछ दिन बाद जब भांजे से बात हुई तो ठगी का पता चला। इसके बाद उन्होंने स्वरूप नगर थाने में साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही क्राइमब्रांच और स्वरूप नगर पुलिस ने शातिर ठग सिल्वर सिटी एक्सटेशन जीरकपुर थाना जीरकपुर पंजाब निवासी मनदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि रुपए मिलते ही शातिर ने अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था सभी को होल्ड करा दिया गया है।
#KANPURNEWS : गुरूजी के मोबाइल से 3 बच्चियों के 14 अश्लील वीडियो बरामद #HIGHCOURT : शारीरिक संबंध के बाद शादी से इनकार करना चीटिंग नहीं जानें, क्यों मनाया जाता है #CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के प्रस्ताव पर मुहर
बैंक अकाउंट की जांच
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि शातिर ठग के खाते की जांच की जा रही है। इससे पता चल जाएगा कि अब तक कितने लोगों से कितने रुपए की ठगी कर चुका है। इसके साथ ही मोबाइल को भी जब्त करके उसकी जांच की जा रही है। लगातार लाखों रुपए की साइबर ठगी से ही गाड़ी, बंगला सब मेंटेन कर रखा था। इन सब बिंदुओं को भी जांच में शामिल किया गया है।
#KANPURNEWS : पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला #UTTARPRADESH : पुलिस की लापरवाही से गई बेटे की जान साल 2022 में कब-कब हैं सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण, देखें…