RAHUL PANDEY
KANPUR
उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की संवेदनशीलता खत्म होती जा रही है। हाथरस के बाद अब कानपुर (KANPUR) की मित्र पुलिस ने सारी हदें पार कर दीं। घाटमपुर (Ghatampur) के सजेती कांड(sajeti kand) में पुलिस ने पीड़िता के मां-बाप से ही पूछताछ कर डाली। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि पुलिस ने उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए, जलील किया। इससे पीड़िता के पिता शर्मसार हो गए। वह क्षुब्ध होकर सीएचसी से बाहर निकले और कुछ ही देर बाद ट्रक से कुचलकर उनकी मौत हो गई। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
#KANPUR : दुष्कर्म पीडिता के पिता को ट्रक ने कुचला KANPUR NEWS: दरोगा के बेटे ने दोस्त संग छात्रा से किया सामूहिक दुष्कर्म यह खबर शराबियों को खराब लग सकती है हाईकोर्ट ने थानों में महिला शौचालय बनाने को लेकर गृह सचिव से मांगा हलफनामा NIA SHARMA की ब्लैक ड्रेस में बोल्ड PICS
मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पुलिस पीड़िता व उसके मां-बाप को देर रात सीएचसी लाई थी तब वे भी साथ थे। रात में भी साथ ही सीएचसी में रुके। थानेदार और दो महिला पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि इन सभी ने रात में काफी देर तक पीड़ित परिजनों से पूछताछ की। उनसे इस तरह के सवाल पूछे जिससे वो आहत हुए। उनसे पूछा कि बेटी किन-किन लड़कों से बात करती थी, उसके साथ कितनी बार रेप हुआ, आदि। इससे पीड़िता के पिता शर्मशार हो गए थे।
घाटमपुर (Ghatampur) चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम, सजेती हलका इंचार्ज एसआई राम शिरोमणि और सिपाही आदेश कुमार को निलंबित किया गया। कन्नौज में तैनात आरोपी दरोगा देवेंद्र यादव को भी निलंबित किया गया है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी गोलू यादव व मुख्य आरोपी दरोगा पुत्र दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य अभी भी फरार है।
कम तेल में घर पर आसानी से बनांए VEG SOYA KABAB जानें MAHA SHIVRATRI की पूजा सामग्री, आरती, मंत्र और पूजा विधि #HIGHCOURT : अवमानना मामले में डीएम को लगाई फटकार प्राइमरी स्कूल बंद, गाइडलाइन फाॅलो न करने वालों का कटेगा चालान
सीओ की प्रारंभिक जांच में सामने आया है
डीआइजी के मुताबिक इस मामले में उन्होंने सीओ घाटमपुर गिरीश कुमार को जांच दी थी, सीओ की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सजेती के जिस गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई वहां के चौकी प्रभारी राम शिरोमणि को लापरवाही का जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा घाटमपुर में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के बाद हुए घटनाक्रम मैं घाटमपुर (Ghatampur) के चौकी इंचार्ज अब्दुल कलाम और सिपाही आदेश कुमार को निलंबित किया है।
1 अप्रैल से खाताधारकों से हर नकद निकासी पर 25 RS वसूले जाएंगे का क्या है सच !
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH
#FOOD : मूंग दाल से घर पर बनाएं स्वादिष्ट भजिया
#FOOD : घर पर क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने की आसान विधि
ट्रक जब्त, चालक हिरासत में
एसपी ग्रामीण ने बताया कि हादसा करने वाला ट्रक पुलिस के कब्जे में है। ट्रक चालक हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है। ट्रक प्रयागराज का है। उसमें तार लदा हुआ है। ट्रक मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस आरोपियों व ट्रक मालिक और चालक के बीच का कनेक्शन खोज रही है।