RAHUL PANDEY
कानपुर (Kanpur) सर्दी में जब मौसम कोहरा और धुंध से भरा होता है ऐसे में पुलिस कठिन ड्यूटी और भी कठिन हो जाती है क्योंकि विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी यातायात पुलिस को होती है। इस परेशानी को समझते हुए नगर निगम द्वारा पुलिस को हाई विजिबिलिटी जैकेट सुपुर्द की गई है।
#UTTARPRADESH : शादियों में 200 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं, नए दिशानिर्देश जारी #BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार से नाइट कर्फ़्यू #SAMAJWADI इत्र के कारोबारी के घर मिले 150 करोड़, गिनती के लिए 4 मशीनें कम पड़ीं
शुक्रवार को पुलिस (POLICE) लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडे ने नगर निगम द्वारा दी गई 1000 जैकेट पुलिस आयुक्त असीम अरुण को सौंपी। यह हाई विजिबिलिटी जैकेट जिसमें रेडियम आदि का इस्तेमाल किया गया है जो जरा सी लाइट पड़ने पर चमकती है।
#HIGHCOURT : UP में टाले जाएं चुनाव, रैलियों-जनसभाओं पर लगे रोक क्रिसमस व नए साल के जश्न पर #CMYOGI का आदेश यूएस, फिनलैंड, यूक्रेन, ईरान और छह अन्य देशों के फिल्म निर्माताओं को CIFFI 2021 में सम्मानित किया गया
यातायात पुलिस द्वारा इसे पहनकर ड्यूटी की जायगी जिससे कोहरे और धुंध में भी जरा सी लाइट पड़ने पर चमकेगी। इससे पुलिस के साथ होने वाले हादसो की भी संभावना कम होगी। लोगों को भी आगे पुलिस के खड़े होने और चौराहा होने का एहसास रहेगा।
31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, लगेगा जुर्माना #KANPURNEWS : बाबुजी प्रणाम कहकर पैर छुए और अधिवक्ता को मारी गोली जानें, क्यों मनाया जाता है #CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास
इस दौरान बीबीजीटीएस मूर्ती, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, शिवाजी शुक्ला अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस आयुक्त छावनी, निशांक शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ, सुरेन्द्र यादव सहायक पुलिस आयुक्त यातायात आदि मौजूद रह
जानें, क्यों किया जाता है गौ दान और क्या है धार्मिक महत्व #KANPURNEWS : पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार, कारोबारी का भांजा बनकर की ठगी #GORAKHPUR : जाम के झाम में फसे वनमंत्री