RAHUL PANDEY
एल्डर्स कमेटी ने महामंत्री पद के एक प्रत्याशी की प्रत्याशिता रद कर दी है। बैठक में यह निर्णय लेने के साथ ही तय हुआ कि पुनर्मतदान के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। मंगलवार को हाईकोर्ट (High Court) में याचिका पर और आठ जनवरी को यूपी बार काउंसिल में भी इस मामले की सुनवाई होनी है।
#COVID-19 : हाईकोर्ट में आज से वर्चुअल मोड पर होगी सुनवाई #KANPURNEWS : नवाबजादे वीआईपी के नाम पर उड़ा रहे नियमों की धज्जियां #KANPURNEWS : जर्मन की कंपनी शहर को बनाएगी स्वच्छ #VARADCHATURTHI : ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, सुख का आगमन
बार एसोसिएशन (Bar association) के रामनाथ सेठ हाल में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर के नेतृत्व में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों से अभद्रता और चेयरमैन के चेंबर में जाकर धमकी देने के आरोप में महामंत्री प्रत्याशी प्रशांत कुमार बाजपेई की प्रत्याशिता रद करने का निर्णय लिया गया। चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि प्रत्याशिता रद करने के साथ ही यूपी बार काउंसिल को आवश्यक कार्रवाई के लिए और बार एसोसिएशन को उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र भेजा गया है। पुलिस आयुक्त को भी पत्र भेजकर सूचना दी गई है।
कब है मकर संक्रांति का पर्व? जानिए जनवरी 2022 के प्रमुख व्रत और त्योहार वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉक्टर ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी #BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां
चेयरमैन ने बताया कि हाईकोर्ट में मंगलवार को चुनाव से संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है। महामंत्री पद के प्रत्याशी पवन कुमार तिवारी ने याचिका दाखिल की थी। वहीं आठ जनवरी को यूपी बार काउंसिल भी इस विषय पर सुनवाई करेगा। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए जल्द ही पुनर्मतदान पर निर्णय लिया जाएगा। प्रत्याशिता रद होने के मामले में प्रशांत ने बात नहीं की। उनकी ओर से अधिवक्ता संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि चार घंटे में 4500 से ज्यादा वोट पडऩा संभव नहीं है। इसकी शिकायत की गई थी, जिस पर एल्डर्स कमेटी चेयरमैन ने चुनाव निरस्त किया था। जिस दिन धमकी का आरोप लगाया जा रहा है, उस दिन चेयरमैन कचहरी नहीं आए थे।
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन #KANPURITRAID : इत्र कारोबारियों में दहशत, सभी ने बंद किए फोन और दुकानें