RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुर मेें लगातार आपराधिक मामले बढते ही जा रहे हैं कुछ दिन पहले नवाबगंज में डबल मर्डर से पुरे शहर में सनसनी फैल गई थी।कानपुर (KANPUR) के कलक्टरगंज क्षेत्र में स्थित प्रिंस होटल संचालक की हत्या कर दी है. जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. वही हत्या आरोप पड़ोस के होटल संचालक (Hotel operator) और उसके परिजनों पर लगा है. कहा जा रहा है कि होटल संचालक अमन बाजपेई (Aman Bajpai) के ऊपर पडोसी और उसके परिजनों ने रॉड से हमला कर उसे पूरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद होटल संचालक को उसके परिजनों ने अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव, अब… #HEALTH : इंस्टेंट बल्ड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं… जानिए मार्च में कब-कब बंद रहेंगे #BANK
जानकारी के अनुसार नौघड़ा निवासी रोहिणी बाजपेई का 32 वर्षीय बेटा अमन कूपरगंज में प्रिंस होटल (Prince Hotel) का संचालन करता था. मृतक अमन के चचेरे भाई प्रवीण ने बताया कि वही उसके पड़ोस में ही होटल लग्जरी इन है. जिसका संचालन शकील श्याम नगर निवासी हिमांशु गुप्ता और अंशु करते है. दोनों भाई अमन को अपना प्रतिद्वंदी मानते हुए उससे रंजिश रखा करते थे. साथ ही दोनों भाई व्यापारिक वर्चस्व भी बनाए रखना चाहते थे. जिसके चलते दोनों ने अमन से किसी बात पर कहा सुनी हो गई. जिसके चलते दोनों भाइयों ने अमन पर लाठी डंडे और धारधार हथियार के साथ हमला कर दिया.
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं
दोनों भाइयों के हमले में अमन और उसका कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वही इस घटना की सुचना पुलिस को इलाके लोगों ने दी. सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उर्सला ले गई, लेकिन वहां पर डॉक्टरन ने अमन को मृतक घोसित कर दिया. वही मृतक अमन के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.