टेली मेडिसिन सेंटर
सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद होने, लॉकडाउन के दौरान मरीजों को उनके घर में ही इलाज के उद्देश्य से कानपुर में नगर निगम मुख्यालय में बनाए गए टेली मेडिसिन सेंटर की शुरुआत शनिवार सुबह 11 बजे हुई।
फोन नंबर 8429522801 की घंटी
- शिकायतटेली मेडिसिन सेंटर की शुरुआत होते ही इसके फोन नंबर 8429522801 की घंटी घनघनाने लगी।
- नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि शाम 5 बजे तक 65 शिकायतें आईं।
- ज्यादातर लोगों ने खांसी, बुखार, गले में खराश और सिर दर्द की की।इस दौरान 20 से ज्यादा लोगों ने फोन करके कोरोना से पीड़ित होने की आशंका जताई।
- नगर आयुक्त ने बताया कि टेली मेडिसिन सेंटर से वार्ड वार मेडिकल स्टोर संबद्ध किए जाएंगे।
- बीमारी बताते ही सेंटर में बैठे डॉक्टर संबंधित वार्ड के मेडिकल स्टोर में दवाई बताएंगे, जहां से दवाएं मरीज के घर तक पहुंचाई जाएगी।
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा
मरीजों की काउंसलिंग करते हुए दवाएं लिखाई गईं। उन्हें खाने का तरीका बताया गया। आईएमए के सहयोग से संचालित टेली मेडिसिन सेंटर नियमित रूप से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा।नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए वह घरों से ना निकलें।