RAHUL PANDEY
कानपुर: गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां बेकनगंज थाना क्षेत्र के रिजवी रोड पर एक जर्जर मकान अचानक भरभराकर ढह गया। मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में 35 साल की रुखसाना और उनकी 7 साल की बेटी शिफा और 4 साल का बेटा नोमान शामिल है। एक अन्य राजू नाम का युवक घायल है। घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सभी सुरक्षित हैं। पूरे घर को पुलिस (police) ने खाली करा लिया है।
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में AAP निकालेगी तिरंगा यात्रा #CMYOGI विपक्ष पर का निशाना- जब अब्बाजान ने वैक्सीन लगवा ली तो बोले हम भी लगवाएंगे कारोबारी से 45 लाख की लूट में दो पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया : #RAHULGANDHI #KANPURNEWS : थानों में बटेगा काम और मिलेंगे नंबर
70 साल पुराने जर्जर मकान में रहते थे 11 परिवारों के 41 लोग
हीरामन के पुरवा में ताहिर अली के 70 साल पुराने तीन मंजिला मकान में 11 परिवार के 41 लोग रहते थे। जबकि मकान मालिक नई सड़क में रहते हैं। एसीपी अनवरगंज अकमल खान ने बताया कि राजू परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर के एक हिस्से में रहता था। जबकि उसके बगल और तीन मंजिल तक अलग-अलग कमरों में अन्य 10 परिवार रहते थे। सुबह राजू पत्नी रुखसाना और बच्चों के साथ जिस कमरे में सो रहा था, ठीक उसी के ऊपर वाली छत भरभरा कर सीधे बेड पर गिर पड़ी।
हादसे में दंपति और बच्चे मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने पब्लिक की मदद से सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और उर्सला हॉस्पिटल पहुंचाया।
जांच के बाद डॉक्टरों ने राजू की पत्नी रुखसाना (35) और उसके दो बच्चे 7 साल की बेटी शिफा और 4 साल का बेटा नोमान को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बच्चों के मौत की जानकारी दोपहर बाद राजू को पता चलते ही वह अस्पताल में बदहवास हो गया। डॉक्टरों की टीम ने उसे किसी तरह संभाला।
#UTTARPRADESH : अलीगढ़ और मैनपुरी के नाम बदल सकती है #YOGISARKAR, जानिए नए नाम #KANPURCRIME : युवक ने पुजारी की गला रेतकर की हत्या #UTTARPRADESH : 11 आईपीएस अफसरों के तबादले
रेस्क्यू के दौरान कांस्टेबल भी घायल
हादसे की सूचना मिलते ही लाटूश रोड फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह यादव अपनी जान जोखिम में डालकर भीतर घुस गया और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाल रहा था। इस दौरान जर्जर छत का एक हिस्सा उसके ऊपर गिर पड़ा। इसके साथ ही भारी पत्थर के नीचे दबे परिवार को बचाने के लिए अधिक ताकत लगाने से उनके पेट में तेज दर्द उठा। जिससे वह गश खाकर गिर पड़े। दीपेंद्र को भी इलाज के लिए उर्सला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने दीपेंद्र की हालत सामान्य बताई है।
सभी परिवारों को निकाला गया
मकान में रहने वाले राजू के साथ ही शफीक, कल्लू, निशार, जुल्फकार, सलीम, गोगा, निहाल, बांके, लाम, नबी समेत अन्य सभी के परिवार के 41 लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इस दौरान आनन-फानन में सभी लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकले। पुलिस ने अब मकान में किसी को भी जाने से रोक लगा दी है। 11 परिवार अचानक से सड़क पर आ गए हैं। पुलिस ने फिलहाल किसी को अभी अपनी गृहस्थी भी निकालने से रोक लगा दी है। जर्जर मकान के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। इससे कि कोई भी भीतर नहीं जा सके।
#KANPUR : रामा डेंटल कॉलेज में जबरन इंजेक्शन लगाते ही महिला की मौत आप का आरोप : ‘सदन में झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री, योगी राज में सिर्फ आंकड़ों में मिला रोजगार’ #BHADRAPADAMONTH: न करें ये कार्य, स्वास्थ्य की दृष्टि से हैं नुकसानदायक JANMASHTAMI पर करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
राजू को होश आते ही बोला- अल्लाह मुझे भी उठा लेते
राजू को होश आते ही उसने पहले पत्नी और बच्चों के बारे में पूछा। काफी देर बात उसे पता चला कि पत्नी और दोनों बच्चों का इंतकाल हो गया है तो राजू फफक पड़ा। हॉस्पिटल में रोने लगा और बोला अल्लाह मुझे भी उठा लेते…। मुझे क्यों छोड़ दिया, मेरे बच्चों को तो बक्श देते, उनके बदले मुझे उठा लेते। अस्पताल में राजू को बिलखता देख सभी की आंखें भर आईं।