कौस्तुभ मिश्रा
कानपुर
तमंचे के बल पर लोगो को डराकर अपना वर्चस्व कायम करने वाले तीन अपराधियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।क्राइम ब्रांच ने तीनो के पास से देशी तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पकडे गए अपराधियों पर पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे थानों में दर्ज है।
उत्तर प्रदेश में आखिर क्यों छह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया ? #RAJESULTANPURNEWS : ब्लाक प्रमुख चुनाव में हार की गाज गिर सकती है विधायक अनीता कमल पर, कट सकता है टिकट ! पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली खड़खड़ा यात्रा #KANPURNEWS : युवा कांग्रेस व अन्य फ्रंटल संगठनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ तांगा और बैलगाड़ी चलाकर किया विरोध प्रदर्शन #KANPURNEWS : करिश्मा ठाकुर बनी महिला उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुंदेलखंड जोन की प्रदेश अध्यक्ष #HIGHCOURT : गैर शैक्षणिक कार्यों में न लगाई जाए शिक्षकों की ड्यूटी
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले पकडे गए अपराधी सुफियान ने एक युवक पर फायरिंग की थी। जिसके बाद वो फरार हो गया था। जबकि पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया शाहिद पिच्चा का साथी अरमान व लारेब भी कई मुकदमो में वांछित चल रहा था। यह अपराधी अपने-अपने क्षेत्रो में तमंचे के बल पर लोगो को डरा धमकाकर अपना वर्चस्व कायम करते थे।
HARYANA : पुलिस टीम को लूटने की कोशिश, तीन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार UTTAR PRADESH: आतंकियों ने रची थी 15 अगस्त से पहले शहरों को दहलाने की साजिश जहरीली शराब बेचने वालों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी UTTARPRADESH : दो से अधिक बच्चों वालों पर लगेगी यह बंदिशे, आपत्ति और सुझाव
पुलिस (POLICE) उपायुक्त अपराध सलमान ताज का कहना है कि लोगो में अपराधियों के खौफ को कम करने के लिए पुलिस प्रयासरत है।जिसको लेकर पुलिस अभियान चला रही है। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अपने वर्चस्व को लेकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही विवादित प्रापर्टी को खाली कराने का ठेका भी यह लोग लेते थे और इस तरह के काम को करने के लिए ही यह लोग क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे।