RAHUL PANDEY
KANPUR
विधानसभा की दस सीटों में 20 फरवरी को वोटिंग है, लेकिन इससे पहले ही थर्सडे को 80 प्लस और दिव्यांग को घर में ही बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी. यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. जिसमें विधानसभा की दस सीट वाइज कुल 991 वोटर्स शामिल है. इनमें 80 प्लस 724 और दिव्यांग की संख्या 267 है. इन लोगों ने घर से ही वोटिंग करने की सहमति जताई है. ऐसे में चुनाव आयोग की पोस्टल बैलेट दल की कुल बीस टीम इनके घर घर जाकर कड़ी निगरानी के साथ वोट डलवाएगी. विधानसभा वाइज दो-दो पोस्टल बैलेट दल होगा.
मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का करें जाप #HIGHCOURT : जुर्म कुबूल कराने के लिए थर्ड डिग्री और इलेक्ट्रिक शॉक क्यों देती है पुलिस कांग्रेस की लड़की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का इस्तीफा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि पोस्टल बैलेट दल के माध्यम से घर घर वोटिंग कराई जा रही है. बैलेट की निगरानी के लिए विडियोग्राफी का भी इंतजाम किया गया है. विधानसभा वाइज दो-दो पोस्टल बैलेट दल बनाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह-छह मेंबर होंगे.
#KANPUR : क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों को सिम देने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा #HEALTH : कैसे और क्यों होती है गाल ब्लैडर में स्टोन में परेशानी, जानें…
ऐसे होगी वोटिंग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयानंद प्रसाद के मुताबिक, बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. थर्सडे सुबह से चुनाव आयोग की टीम बैलेट बॉक्स को लेकर घर से वोटिंग देने की सहमति जताने वाले दिव्यांग और 80 प्लस के लोगों के घर-घर पहुंचेगी, जहां इन सभी को बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डलाया जाएगा. जिसके बाद बैलेट बॉक्स को कड़ी निगरानी में ट्रेजरी तक ले जाया जाएगा.
पॉलिटेक्निक में की गई तैयारी
बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग कराने को लेकर पॉलिटेक्निक में वेडनेसडे को दिनभर तैयारी चलती रही. इस दौरान यहां पर 991 वोटर्स को देखते हुए 1000 लिफाफे तैयार किए गए हैं. अब थर्सडे को ये चुनाव आयोग की टीम विधानसभा की दस सीटों में 267 दिव्यांग और 80 प्लस के 724 वोटर्स के घर घर जाएंगे.
#KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी #KANPUR : गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी ने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया
ऐसे कराई जाएगी वोटिंग
पोस्टल बैलेट दल अपने-अपने विधानसभा के क्षेत्र में दिव्यांगजन और 80 साल के पार वोटर्स को फार्म 12डी देगी, इसके बाद वोटर्स को पोस्टल बैलट पेपर दिया जाएगा, उसे 13ए घोषणा पत्र भी भरना होगा, एकछोटा लिफाफा 13सी भी मिलेगा. जिसमें वोटर्स अपने बैलेट रखेगा. इसके बाद एक बड़े लिफाफे 13सी में 13बी और 13ए दोनों को रखकर मतदान अधिकारी को देना होगा. इससे पहले मतदाता को वोट करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी टीम द्वारा दी जाएगी.
पोस्टल वैलटदल की कड़ी निगरानी
चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टल वैलटदल में कुल छह मेंबर को रखा गया है. इनमें एक माइ्रक्रो आब्जर्वर, एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकरी, एक सहायक अधिकारी, एक सिपाही और एक कैमरामैन को रखा गया है. वोट डालने के बाद मतपत्र को बॉक्स में डालने दौरान विडियोग्राफी से लेकर हर किसी कि कड़ी निगरानी तय की गई है.
जानें, #JAYAEKADASHI की कथा और व्रत… 16 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, जानें-क्या है…
कुल 79 हजार वोटर्स
80 प्लस वोटर्स 55620
23661 दिव्यांग वोटर्स
267 दिव्यांग देंगे वोट
724 अस्सी प्लस वोटर्स देंगे वोट
चुनाव हाईलाइट्स
80 प्लस और दिव्यांग को घर में ही बैलेट पेपर के माध्यम से वोट
80 प्लस 724 और दिव्यांग की संख्या 267
20 पोस्टल बैलेट दल घर घर जाकर कराएंगी वोट
2-2 पोस्टल बैलेट दल हर विधानसभा क्षेत्र में
991 वोटर्स की संख्या
1000 लिफाफे पॉलिटेक्निक में किए तैयार
10 से 5 बजे तक वोटिंग