सीएम ने 5 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा की
KANPUR
चकेरी के जाजमऊ वाजिदपुर में रविवार देर रात मामूली विवाद में हुई मारपीट में युवक की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं। सुबह पोस्टमार्टम के बाद घर से अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय शव को लोगों ने सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। हालात बेकाबू होते देखकर गैर जनपदों से भी फोर्स बुलाया गया है, जबकि नगर के पुलिस फोर्स, पीएसी और वज्र वाहन पहले से ही तैनात है।
#KANPURNEWS : मारपीट में युवक की मौत, माहौल तनावपूर्ण, दो कंपनी पीएसी तैनात
#KANPURCRIME : मासूम का गला काट, पेट फाड़ कर फेफड़ा व दिल निकाला
पुलिस ने नामजद 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज करके चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके साथियों की तलाश कर रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाजिदपुर का इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और न्याय का भरोसा दिसा।
मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹05 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है तथा @Uppolice को घटना में शामिल व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 16, 2020
यह हुई घटना
जाजमऊ के वाजिदपुर में रविवार देर रात सड़क पर पड़े पाउच पर पैर रखने से निकली पानी के छींटे पड़ जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें पिंटू निषाद की मौत और कई लोग जख्मी हो गए थे। घटना के बाद क्षेत्र में संप्रदायिक तनाव के हालात पैदा हो गए थे। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों और प्रशासन ने लोगों को समझाकर हालात पर काबू पा लिया था। वाजिदपुर क्षेत्र में पीएसी और कई थानों का फोर्स तैनात कर दिया गया था।
थानाक्षेत्र चकेरी के जाजमऊ इलाके में दो पक्षों के बीच हुए पथराव और लड़ाई के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा दी गयी बाईट । @Uppolice @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/xGcL73BznQ
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 15, 2020
मंत्री ने की पीड़ित परिवार से बात की
सोमवार की सुबह औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पीड़ित परिवार से बातचीत की और न्याय का भरोसा दिसा। लोगों को मंत्री ने बताया कि क्षेत्र अवैध बस्तियां बस गई हैं, जहां आराजक तत्व रहते हैं। इनसे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। वहीं प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोस्टमार्टम कराने के बाद शव भिजवाया। आईजी मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त डॉ. राजेशखर, डीएम आलोक तिवारी, एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है, दोषियों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने मंत्री से क्षेत्र में अवैध बसी बस्तियों को हटाने की मांग की, इसपर उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को उचित कार्रवाई करने को कहा।
चार गिरफ्तार
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी गिरफ्तार आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
यह भी खबरें पढें :
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…
- #BREAKING : डीआईजी पीएसी अनंतदेव सस्पेंड, झांसी एसएसपी दिनेश पी को नोटिस
- #HEALTH : सूखी खांसी परेशान कर रही है तो यूं करें देसी इलाज
- जानें, कब है छठ पूजा, नहाय-खाय और खरना? अर्घ्य मुहूर्त…
- #KANPURNEWS : मारपीट में युवक की मौत, माहौल तनावपूर्ण, दो कंपनी पीएसी तैनात