RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुर: पुलिस कमिश्नरी की कार्यप्रणाली बिल्कुल अलग होगी। वरिष्ठ अफसरों की संख्या बढ़ेगी। एडीजी रैंक के अफसर आईपीएस असीम अरुण को पुलिस कमिश्नरी की कमान दी गई है। दो डीआईजी रैंक के आईपीएस अफसर आकाश कुलहरि और मनोज कुमार को भी तैनात किया गया है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा होलिका दहन पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय किस मुहूर्त में करें होलिका दहन, जानें… कब है भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, जानें..
इनके अलावा छह एसपी रैंक के अफसर, नौ एएसपी और 20 डीएसपी की तैनाती की जाएगी। हर जोन में एक डीसीपी और एक एडीसीपी की तैनाती होगी। इसके नीचे सर्किल ऑफिसर के तौर पर एसीपी की तैनाती होगी। ये डीएसपी रैंक के अफसर होंगे।
ऐसे बढ़ेगी निगरानी
अनुभवी और उच्चाधिकारियों के हाथ में कानपुर (Kanpur) की कमान दी गई है। थानेदार के ऊपर एसीपी, एडीसीपी (एएसपी), डीसीपी और आखिर में पुलिस कमिश्नर होंगे। इसके पहले शहर में एक दो एएसपी होते थे, जिनकी संख्या नौ की गई है। जोन के साथ ट्रैफिक, क्राइम, महिला अपराध और साइबर क्राइम को नियंत्रित करने का प्रभार दिया गया है। इस तरह से निगरानी और जवाबदेही थानेदार व दरोगाओं की बढ़ेगी।
रैंक पद
एडीजी पुलिस कमिश्नर, आईपीएस असीम अरुण
डीआईजी एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था
डीआईजी एडिशनल पुलिस कमिश्नर हेडक्वार्टर/क्राइम
एसपी रैंक के छह पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)
डीसीपी पूर्वी जोन
डीसीपी पश्चिमी जोन
डीसीपी दक्षिण जोन
डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी क्राइम
डीसीपी हेड क्वार्टर
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना !
एडिशनल एसपी रैंक के नौ अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी)
एडीसीपी पूर्वी जोन
एडीसीपी पश्चिमी जोन
एडीसीपी दक्षिण जोन
एडीसीपी स्टाफ अफसर
एडीसीपी ट्रैफिक
एडीसीपी महिला अपराध
एडीसीपी हेड क्वार्टर
एडीसीपी इंटेलीजेंस
एडीसीपी क्राइम
डीएसपी रैंक के 20 सहायक पुलिस उपायुक्त (एसीपी)
एसीपी 11 सर्किल
एसीपी 02 ट्रैफिक
एसीपी स्पेशल क्राइम
एसीपी ईओडब्ल्यू/साइबर क्राइम
एसीपी महिला अपराध
एसीपी लाइन
एसीपी कार्यालय
एसीपी इंटेलीजेंस
एसीपी लाइसेंसिंग
असिस्टेंट रेडियो ऑफिसर : 01
चीफ फायर ऑफिसर : 01
तीन जोन
कानपुर पुलिस (kanpur police) कमिश्नरी को तीन जोन में बांटा गया है। पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण जोन हैं। हर जोन में एक एसपी रैंक के डीसीपी और एक एएसपी रैंक के एडीसीपी अफसर की तैनाती की जाएगी। कमिश्नरी में कुल 34 थाने हैं। संभावित जोन में थानों की संख्या के आधार पर पूर्वी जोन सबसे बड़ा होगा।
जोन के संभावित थाने
पूर्वी जोन : महिला थाना, कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बादशाहीनाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेकनगंज, छावनी, रेलबाजार और चकेरी।
दक्षिणी जोन : बाबूपुरवा, जूही, किदवईनगर, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर, गोविंदनगर, नौबस्ता, बर्रा।
पश्चिमी जोन : सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कर्नलगंज, कोहना, ग्वालटोली, कल्याणपुर, पनकी और बिठूर।
क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी