RAHUL PANDEY
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) के कानपुर (KANPUR) आगमन पर यातायात रोकने से लगे जाम में फंसी कार में सवार बीमार महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय मौत होने पर पुलिस आयुक्त ने माफी मांगी है।
#KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य TWITTER ने एक घंटे तक ब्लॉक किया रविशंकर प्रसाद का अकाउंट गोल्डन बाबा का गोल्डन मास्क, 5 लाख के इस मास्क की खासियत जान उड़ जाएंगे होश KANPUR: समय पर वेतन ना मिलने पर बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला उद्यमी वंदना मिश्रा के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने डीएम आलोक तिवारी और पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को बुलाकर महिला उद्यमी के घर उनका संदेश देने का आदेश दिया। इस पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण और डीसीपी साउथ रवीना त्यागी सुबह करीब 10 बजे उनके किदवई नगर स्थित घर पहुंचे।
पुलिस कमिश्नर ने वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा से मिलकर घटना पर अफसोस जताया और पुलिस की लापरवाही पर माफी मांगी। थोड़ी देर बाद पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करके भी पुलिस की लापरवाही स्वीकारी और प्रण लिया कि भविष्य में इस तरह के घटनाक्रम की पुनरावृत्ति नहीं होगी। पुलिस कमिश्नर करीब एक घंटे तक उनके घर पर रुके। इसके बाद भवगतदास घाट भी पहुंचे।
यहां डीएम आलोक तिवारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। डीएम ने राष्ट्रपति का संदेश दिया। बताया कि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है। पुलिस की इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना की क्षतिपूर्ति तो नहीं हो सकती, लेकिन कोशिश होगी कि इसकी पुनरावृत्ति न हो।
हनुमान जी ने क्यों लिया था पंचमुखी अवतार? जानें वजह और… #KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था #KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित #KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला #KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन
पुलिस कमिश्नर का ट्वीट
आईआईए की अध्यक्ष बहन वंदना मिश्रा जी के निधन के लिए कानपुर नगर पुलिस और व्यक्तिगत रूप से मैं क्षमा प्रार्थी हूं। भविष्य के लिए यह बड़ा सबक है। हम प्रण करते हैं कि हमारी रूट व्यवस्था ऐसी होगी कि न्यूनतम समय के लिए नागरिकों को रोका जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस कमिश्नर ने शुरुआती जांच के बाद गोविंद नगर थाने में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जिसमें दरोगा सुशील कुमार व तीन हेड कांस्टेबल शामिल हैं। सीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही व गलती पाई गई है। इसलिए इन पर कार्रवाई की गई है। विभागीय कार्रवाई के लिए जांच एडीसीपी ट्रैफिक निखिल पाठक को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद इनको दंडित किया जाएगा।
रोका था 25 मिनट ट्रैफिक
पुलिस अफसरों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जुटाए। जिसमें पता चला कि ये घटना दीप चौराहे से नंदलाल चौराहे के बीच की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निर्देश दिए गए थे कि जब वीवीआईपी मूवमेंट होगा तो दो से तीन मिनट के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। मगर जांच में पता चला कि 25 मिनट तक ट्रैफिक रोक दिया गया। इस वजह से जाम लंबा लग गया। इस वजह से मरीज को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। इसलिए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।
#KANPUR: टीबी हारेगा देश जीतेगा आओ मिलकर टीबी को हराये – डा कृष्ण कुमार UPTET की वैधता आजीवन करने के प्रस्ताव को #CMYOGI ने दी मंजूरी #HIGHCOURT : भ्रष्टाचार, दुष्कर्म के आरोपी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति जरूरी नहीं #KANPUR : वैक्सीनेशन करवाने वालों को पानी की बोतल और नमकीन का किया वितरण