RAHUL PANDEY
DELHI
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर कपिल 20 हजार ट्वीट्स के साथ ट्रेंड हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि द कपिल शर्मा शो अनिश्चित समय के लिए बंद हो गया है और ऐसा संभव हो सका है कश्मीर फाइल्स फिल्म के दर्शकों की एकजुटला के बाद। शुक्रवार से ही खबरें वायरल है कि कपिल शर्मा शो बंद हो गया है। इस खबर के पीछे की सच्चाई क्या है चलिए जानते हैं।
OATH-TAKING CEREMONY OF UP CM YOGI ADITYANATH IN LUCKNOW
क्या है खबर का दावा
सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर बीते कुछ सालों से फेक न्यूज का अंबार लग गया है। लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा ने अपने शो में द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन करने से मना किया था। इस वजह से दर्शकों ने शो का बायकॉट किया। देखते ही देखते सोनी टीवी का 43 प्रतिशत शेयर गिर गया। इसलिए निर्माताओं ने कपिल शर्मा शो को अनिश्चित समय के लिए बंद करने का फैसला किया है।
यूजर्स का कना है कि कपिल का शो इसलिए बंद हुआ है क्योंकि लोगों ने इस शो का बायकॉट किया था। एक यूजर ने लिखा- मैं बहुत खुश हूं कि कपिल शर्मा शो बंद हो गया। ऐसे देश विरोधी कार्यक्रमों को बंद ही होना चाहिए। कपिल शर्मा शो की रेटिंग कम होने के बाद शो बंद हो गया है। मुकेश खन्ना और महेंद्र सिंह धोनी कपिल शर्मा शो का बहिष्कार कर सकते है तो आप सभी लोग क्यों नहीं,सहमत हो तो YES लिखकर समर्थन करें। JAIHINDTIMES की टीम ने जानकारी एकत्र करना शुरू की जिसमें यह पोस्ट फर्जी पाया गया।
KANPUR DM NEHA SHARMA IN ACTION : बिना नक्शा बेसमेंट और मिट्टी का खनन, 1. 60 लाख का जुर्माना
ये है शो बंद होने के पीछे का सच
कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मिलना होगा। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) कुछ समय के लिए बंद हो सकता है। शो बंद होने के पीछे भी यही वजह है, न की शेयर और टीआरपी का गिरना।
कैसे शुरू हुआ विवाद
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो पिछले कुछ दिनों से विवादों में है। ये विवाद विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को शो में प्रमोट न करने का अरोप लगाया था। इस पर कपिल ने अपनी सफाई देते हुए अनुपम खेर का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कह रहे थे कि उन्हें कपिल के शो पर बुलाया गया था। लेकिन अनुपम खेर ने कपिल पर आधा सच बताने का ही आरोप लगा दिया।