Kapil Sharma Death Threat: मशहूर कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma), अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav), कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) को जान से मारने की धमकी की खबर है। Kapil Sharma Death Threat
सैफ के घर में दिखा शख्स और CCTV में दिखा अरेस्ट आरोपी अलग
पाकिस्तान से आया धमकी भरा ई-मेल (e-mail came from Pakistan)
इन सेलेब्स को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया है। मुंबई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है।
धारा 351(3) के तहत केस दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या लिखा है ईमेल में?
इन सलेब्स को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल में लिखा है, “हम आपकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आपको ये बताना जरूरी है कि हम आपके ध्यान में सेंसिटिव मामला लाएं। यह कोई प्रमोशनल स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हमें चाहते हैं कि आप इस मैसेज को अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।” इस ईमेल पर ‘बिष्णु’ नाम के सेंडर के साइन किए गए हैं। Kapil Sharma Death Threat
इस मेल को आखिर में लिखा है- ‘कृपया इस संदेश को गंभीरता से लें… अगले 8 घंटे के अंदर हम आपसे रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं, और अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे की आप इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं की तो आप गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं।’
कपिल शर्मा के अलावा इसी तरह का ई-मेल बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और डांस कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा का नाम भी शामिल है। मामले पर सुगंधा और रेमो ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की पत्नी राधा यादव की तरफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट फाइल कराई है।
मुंबई पुलिस अलर्ट मोड
इन मशहूर हस्तियों की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से आए हैं, जिसका एड्रेस don99284@gmail.com है। भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है, जिसने इन सितारों को धमकाया है।