कर्नाटक: 106 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी 81 सीटों पर आगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव
कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, जद (एस) समेत अन्य क्षेत्रीय दल परिणाम जानने के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी 119 सीटों पर आगे है. वहीं, बीजेपी 72 सीटों पर आगे है. जबकि जेडीएस 26 पर आगे है.
आज (शनिवार), 13 मई को वोटों की गिनती के साथ चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. राज्य में कर्नाटक ने बहुमत हासिल कर लिया है. कर्नाटक विधानसभा की किस सीट पर किस पार्टी ने बाजी मारी? इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करकर सकते हैं.
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर जाकर हर सीट के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर General Elections to Assembly constituency May 2023 पर जाकर क्लिक करें.