Kartik Aaryan Dating: काफी समय से सिंगल रहे कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। स्टार का नाम उनकी को-स्टार श्रीलीला (Sreeleela) के साथ जुड़ रहा है। Kartik Aaryan Dating
फिल्म सिकंदर का बम बम भोले शंभू गाना रिलीज
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन पुष्पा 2 में ‘थप्पड़ मारूंगी’ गाने से फेमस हुईं साऊथ एक्ट्रेस श्रीलीला (South Actress Sreeleela) को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कार्तिक और श्रीलीला की डेटिंग की खबरों को बढ़ावा देने का काम अभिनेता की मां ने भी किया। हाल ही में IIFA 2025 के इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्हें कैसी बहू चाहिए। वैसे आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि श्रीलीला कहीं न कहीं ‘प्यार का पंचनामा’ एक्टर की मां की डिमांड के मुताबिक कार्तिक आर्यन की दुल्हनियां बनने के लिए बिल्कुल फिट हैं। Kartik Aaryan Dating Sreeleela
इस मशहूर गायिका को खाने में दिया गया था जहर, जीता नेशनल अवॉर्ड…
साउथ में धमाल मचाने को तैयार सोनाक्षी सिन्हा, पहला लुक
कार्तिक आर्यन की मां को चाहिए ऐसी बहू
वैसे तो कार्तिक आर्यन की मां पहले भी कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो में ये बता चुकी हैं कि वह अपने बेटे के लिए कैसी बहू ढूंढ रही हैं, लेकिन आईफा के मंच पर उन्होंने जो कहा उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मिड डे की एक खबर के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की मां की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनकी बहू से उनकी क्या उम्मीदें हैं, इस पर बातचीत कर रही हैं।
IIFA के मंच पर कार्तिक की मम्मी ने कहा कि उनके परिवार को एक अच्छी डॉक्टर बहू चाहिए। उनके इस बयान को सुनकर फैंस ने सीधा अभिनेता की कथित लेडी लव श्रीलीला की तरफ इशारा किया।
बता दें कार्तिक आर्यन के फैमिली सेलिब्रेशन का श्रीलीला हिस्सा बनी थी. ये सेलिब्रेशन कार्तिक की बहन डॉक्टर कृतिका तिवारी के लिए रखा गया था. वायरल वीडियो में श्रीलीला कार्तिक की फैमिली के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आईं थीं.
श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की फिल्मों की बात करें तो, पहली बार दर्शकों को ये फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आशिकी-3’ में ये दोनों रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। श्रीलीला इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं।
ओटीटी पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये सीरीज-मूवीज
‘बिहार ही हमरा परिवार,’ Huma Qureshi की वापसी, टीजर आउट