Advertisements
Karwa Chauth 2023 Special Recipe: सभी शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ (Karwa Chauth) आते ही व्रत की तैयारी करने लगती हैं। इसकी तैयारी करने में पूजा पाठ से लेकर श्रृंगार तक काफी तैयारी करनी पड़ती है। करवाचौथ इस बार 1 नवंबर को मनाया जाएगा।
करवा चौथ पर लोग विभिन्न फल, मेवे, मिष्ठान, लड्डू, चावल की खीर और चावल और चना दाल से बना हुआ फरा भी चढ़ाते हैं। यह चावल का पीठा भी कहलाता है। यह भाप की मदद से बनाया जाता है, इसलिए पूरी तरह से पौष्टिक है। चावल और चना दाल से फरा बनाने की रेसिपी जानें।
click link
Loading...