हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, करवा चौथ (KarwaChauth) व्रत हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। चतुर्थी तिथि में चंद्रमा का उदय होना महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस व्रत में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पति के हाथों पारण किया जाता है। तभी व्रत को पूर्ण मानते हैं। करवा चौथ के दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है। करवा चौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है। जानते हैं कि इस वर्ष करवा चौथ व्रत कब है, इसकी सही तिथी क्या है, पूजा मुहूर्त और चन्द्र अर्घ्य का समय क्या है।
#SONBHADRA : गाय को बचाने में ट्रक से भिड़ी बोलेरो, हादसे में दो की मौत, दो गंभीर #UTTARPRADESH: युवक पर मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग जानिए, शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और चंद्रमा के पूजन का शुभ मुहूर्त और…
तिथि
हिन्दी पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 24 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात: 03 बजकर 01 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि का समापन अगले दिन 25 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर हो रहा है। चतुर्थी तिथि में चन्द्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 24 अक्टूबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा।
#ELECTIONCOMMISSION : DM से लेकर सब इंस्पेक्टर तक का होगा ट्रांसफर #SONIAGANDHI : मैं ही हूं कांग्रेस की फुलटाइम प्रेसिडेंट; सितंबर 2022 में हो सकता है….
पूजा मुहूर्त
इस वर्ष करवा चौथ पूजा का मुहूर्त 01 घंटा 17 मिनट का है। आप करवा चौथ के दिन शाम को 05 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 59 मिनट के मध्य चौथ माता यानी माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय का विधिपूर्वक पूजन कर लें। इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर उनकी पूजा करें और अर्घ्य दें। पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करें। उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत का पारण करें। पारण से ही व्रत पूरा होता है।
#DME ने दानिश सिद्दीकी और आशीष कुमार को मरणोपरांत जीएसवी पुरस्कार से सम्मानित किया #UTTARPRADESH: दोस्तों ने पिलायी शराब और बोला पापा से मांगों रूपए, न मांगने पर दोस्तों ने पीट कर मार डाला
चन्द्र अर्घ्य का समय
इस साल करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन चंद्रमा के उदय होने का समय रात 08 बजकर 07 मिनट पर है। आप रात 08:07 बजे चंद्रमा की पूजा करें और फिर दूध, अक्षत्, पुष्प मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें।